नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शारजहां के मैदान पर शानदार मैच खेला गया। पहले बॉलिंग करने आई राजस्थान की पंजाब के केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने खूब पिटाई की। मयंक अग्रवाल ने जहां 106 रन बनाए तो केएल राहुल के बल्ले से 69 रन निकले। 224 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को संजू सैमसन का सहारा मिला। आखिर में राहुल ट्वेतिया ने भी आतिशी पारी खेलकर जीत राजस्थान की झोली में डाल दिया।
जानें मैच के दौरान क्या रिकॉर्ड बने, कप्तानों ने क्या कहा-
IPL : मयंक अग्रवाल ने बतौर भारतीय लगाया दूसरा सबसे तेज शतक, यह रिकॉर्ड भी बनाया






