Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शारजहा के मैदान पर खेले गए रोचक मुकाबले में राजस्थान के ऑलराऊंडर राहुल ट्वेतिया ने पंजाब के तेज गेंदबाज शोनन कॉर्टल के एक ओवर में पांच छक्के जड़ दिए। ट्वेतिया जब क्रीज पर आए थे तो राजस्थान को जीत के लिए 50 से ज्यादा रनों की जरूरत थी। उन्होंने महज 30 गेंदों पर अर्धशतक लगाया ही साथ ही राजस्थान को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। 

ऐसे जड़े 5 छक्के

Rahul Twatia, Rahul Twatia 5 sixes to shannon cottrell, Shannon cottrell, cricket news in hindi, Sports news, Kings XI Punjab, KXIP vs RR, RR vs KXIP, KXIP, RR, Rajasthan vs Punjab 9th Match, IPL, IPL 2020, IPL Live Score
17.1 : कॉर्टल ने लैग साइड पर शॉर्ट डिलिवरी डाली। ट्वेतिया बॉल की पिच तक पहुंचे और जोरदार शॉट लगाया। 6 रन।
17.2 : कॉर्टल ने फिर से शॉर्ट डिलिवरी फेंकी। उन्होनें फिर जोरदार शॉट सक्वेयर लैग की ओर मारा। 6 रन।
17.3 : कॉर्टल ने गति के साथ गेंद फेंकी। यह फुल थी। ट्वेतिया ने इसे लॉन्ग ऑन की ओर उछाला। 6 रन।

Rahul Twatia, Rahul Twatia 5 sixes to shannon cottrell, Shannon cottrell, cricket news in hindi, Sports news, Kings XI Punjab, KXIP vs RR, RR vs KXIP, KXIP, RR, Rajasthan vs Punjab 9th Match, IPL, IPL 2020, IPL Live Score
17.4 : कॉर्टल की लो फुल टॉस बाल को ट्वेतिया ने फिर से मिड विकेट की ओर उछाल दिया। 6 रन।
17.5 : कॉर्टल ने लैंथी डिलिवरी डाली। ट्वेतिया इस बार शॉट नहीं मार सके। 0 रन।
17.6 : कॉर्टल ने इस बार धीमी गेंद फेंकी थी। लेकिन नतीजा वही आया। 6 रन।

ट्वेतिया का क्रिकेट करियर
ट्वेतिया ने 2013 में हरियाणा की ओर से रणजी डैब्यू किया था। इसके बाद 2017 में वह लिस्ट ए मैच खेले। इसी साल विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। 2014 आईपीएल में ट्वेतिया को राजस्थान ने जीता था। 2017 में पंजाब ने उन्हें खरीद लिया। 2018 में वह दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ थे। लेकिन नवंबर 2019 ऑक्शन में वह राजस्थान की ओर से खरीद लिए गए।