Sports

खेल डैस्क: टी20 इंटरनेशनल में जोरदार प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम गुआना के मैदान पर अफगानिस्तान के हाथों 84 रन से हार गई। केन विलियमसन, फिन ऐलन, डेवोन कॉनवे जैसे सितारों से सजी न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान से मिले 160 रन के लक्ष्य के आगे 75 रन पर ही ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का बस्ता सिमेटने में फजहहक फारूकी और राशिद खान ने बेहतरीन काम किया। फजलहक ने लगातार दूसरी पारी में 4 विकेट लिए जबकि राशिद भी 4 विकेट निकालने में सफल रहे।

 

T20 World Cup 2024, New Zealand vs Afghanistan, Fazalhaq Farooqi, Rashid Khan, टी20 विश्व कप 2024, न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, फजलहक फारूकी, राशिद खान

 


अफगानिस्तान : 159-6 (20 ओवर)
गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण ट्रेंट बोल्ट और मेट हेनरी का निरस्त करते हुए पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़े। जादरान ने 41 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। इसके बाद अजमतुल्लाह ने 13 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 22 रन बनाए। गुरबाज 56 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 80 रन बनाने में सफल रहे। मध्यक्रम बल्लेबाजी की विफलता के कारण अफगानिस्तान 159 स्कोर ही बना पाई। न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट और मेट हेनरी ने 2-2 विकेट लिए।


यह भी पढ़ें:-  IND vs PAK महामुकाबले की तैयारी शुरू, असमान पिच पर रोहित, कोहली हुए एक्टिव

 

यह भी पढ़ें:- श्रेयस अय्यर ने BCCI को घेरा- रणजी ट्रॉफी और IPL जीतना मेरी तरफ से सटीक जवाब

 

यह भी पढ़ें:-  दिनेश कार्तिक ने विश्व कप विजेता खिलाड़ी को कहा सबसे आलसी एथलीट

 

न्यूजीलैंड : 75-10 (15.2 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड का पहली ही गेंद पर फिन ऐलन के रूप में विकेट गिर गया। कॉनवे 8 तो कप्तान केन विलियमसन 9 रन ही बना पाए। डेरिल मिचेल पांच रन बनाकर आऊट हो गए। न्यूजीलैंड के लिए टॉप स्कोरर ग्लेन फिलिप्स रहे जिन्होंने 18 गेंदों पर 18 रन बनाए। मार्क चैपमैन 4, ब्रेसवेल 0 तो मिशेल सेंटनर 4 ही रन बना पाए। अंत में मैट हेनरी ने 12 रन बनाए लेकिन टीम 75 रन पर ही सिमट गई। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूखी ने 17 रन देकर 4 तो राशिद खान ने 17 रन देकर 4 विकेट लिए। 


नतीजा : अफगानिस्तान 84 रन से जीता।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड :
फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), करीम जनत, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी