Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : आज पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और मौजूदा दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर का जन्मदिन है। गंभीर को उनके साथी खिलाड़ी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वहीं कुलदीप यादव ने गंभीर को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया। कुलदीप के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोगों ने केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक को आड़े हाथ लिया।

PunjabKesari

कुलदीप ने गंभीर को जन्मदिन की बधाई संदेश देते हुए लिखा कि वह आदमी जिसने मुझ पर सबसे ज्यादा भरोसा दिखाया और जिनसे मैने इस खेल को सीखा। जन्मदिन की बधाई हो गंभीर भाई, भगवान आपका भला करे। 

कुलदीप के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दिनेश कार्तिक को उन्हें टीम में न खिलाने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि कार्तिक कुलदीप की काबिलियत को समझ नहीं पा रहें है।

बता दें कि इस साल दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कुलदीप यादव को ज्यादा मौके नहीं दिए गए हैं जिस कारण कुलदीप के फैंस दिनेश कार्तिक पर भड़क उठे और उन पर तंज कसने लगे।