Sports

नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डैब्यू कर रही उमरान मलिक ने अपनी पहली ही ओवर में 150 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सबको चौका दिया। हैदराबाद ने आई.पी.एल. ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक को अपनी टीम के साथ चुना था। आखिर जब हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है ऐसे में प्रबंधन ने उमरान को कोलकाता के खिलाफ मैच में उतार दिया। उमरान ने भी किसी को निराश नहीं किया। पहली गेंद पर शुभमन गिल से चौका खाने वाले उमरान ने धीरे-धीरे अपनी बॉल की गति बढ़ा दी। इसी ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने 150.06 किमी. की स्पीड से फेंकी जोकि संभवत : भारतीय गेंदबाजों के लिए सबसे तेज गेंद थी।

सीजन में भारतीय तेज गेंदबाजों की सबसे तेज गेंद

Umran Malik, fastest Indian bowler of ipl history, सनराइजर्स हैदराबाद, उमरान मलिक, IPL, IPL 2021, SRH vs KKR, KKR vs SRH, IPL news in hindi, sports news,

151.03 - उमरान मलिक
150.06 - उमरान मलिक
149.79 - उमरान मलिक
147.68 - सिराज
147.67 - सिराज
147.38 - खलील अहमद

सीजन की सबसे तेज गेंदबाजी
1. लॉकी फाग्र्युसन 152.75 कि.मी. प्रति घंटा
2. लॉकी फाग्र्युसन 152.74 कि.मी. प्रति घंटा
3. एनरिक नोत्र्जे 151.71 कि.मी. प्रति घंटा
4. एनरिक नोत्र्जे 151.33 कि.मी. प्रति घंटा
10. उमरान मलिक - 151.03 कि.मी. प्रति घंटा

Umran Malik, fastest Indian bowler of ipl history, सनराइजर्स हैदराबाद, उमरान मलिक, IPL, IPL 2021, SRH vs KKR, KKR vs SRH, IPL news in hindi, sports news,

जानें कौन हैं उमरान मलिक
21 साल के उमरान मलिक को हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन के कोविड-19 पॉजीटिव आ जाने के बाद टीम में रिप्लेसमैंट के तौर पर शामिल किया गया था। उमरान ने अभी तक 1 लिस्ट ए मैच खेला है जिसमें उन्होंने 60 गेंदों में 98 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं, ट्वंटी-20 के तीन मैचों में उनके नाम पर तीन विकेट दर्ज हैं। 

केन विलियमसन ने भी की तारीफ
कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस के दौरान उतरान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज के मैच में परफेक्ट-11 बनाने के लिए संदीप शर्मा की जगह उतरान मलिक को शामिल किया गया है। वह बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।