Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने केकेआर और मुंबई के मैच से पहले शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्टायरिस ने कहा कि मैं पिछले 18 महीनों से शुभमन गिल का सबसे बड़ा प्रशंसक हूं। मैं कह सकता हूं कि मैं उस फैनबॉय की सूची में सबसे ऊपर हूं और मुझे वह एक शानदार क्रिकेटर लगता है। उसमें काफी प्रतिभा और वह आईपीएल में लोगों पर अपनी छाप जरूर छोड़ेगा। 

PunjabKesari

स्टायरिस ने शुभमन पर बात करते हुए कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि शुभमन पृथ्वी शॉ,देवदत्त पडिक्कल जैसे कुछ अन्य युवा खिलाड़ियों के साथ खेला हुआ जिनमें काफी प्रतिभा है। इन युवा सुपरस्टार प्रतिभाओं को बस निखारने की जरूरत है। शुभमन एक बड़ा खिलाड़ी है उसे पता है कि वह अपने खेल को कैसे आगे लेकर जा सकता है। 

PunjabKesari

स्टायरिस ने आगे कहा कि उसके पास लीडरशिप के भी गुण है। आज के मैच में सभी की नज़रें शुभमन पर ही होंगी। केकेआर की टीम में कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं उन सभी बल्लेबाजों में अपनी एक अलग बहचान बनाना ही शुभमन की काबिलियत को दर्शाता है।