Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ दिया है। आपको बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में केरल की तरफ से खेलते हुए संजू सैमसन ने गोवा के खिलाफ मात्र 129 गेंदों पर 212 रनों की शानदार पारी खेली। संजू सैमसन ने अपनी आतिशी पारी के साथ इतिहास रच दिया है।

संजू सैमसन घरेलू क्रिकेट में दोहरा शतक 

दरअसल, लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले संजू सैमसन भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन ने 129 गेंदों में 21 चौके और 10 छक्के लगाकर 212 रन की पारी खेली। इस दौरान संजू सैमसन का स्ट्राइकरेट 164.34 का रहा, जो किसी भी भारतीय का दोहरे शतक के लिए सबसे ज्यादा है। संजू सैमसन के फर्स्ट क्लास करियर की पहली सेंचुरी थी, जिसे उन्होंने दोहरे शतक में तब्दील किया। इतना ही नहीं, दोहरा शतक ठोककर उन्होंने ऋषभ पंत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 

संजू सैमसन ने बनाए ये रिकॉर्ड

- Highest List A score by a keeper (Prev: 209* by Abid Ali)

- Highest score in #VijayHazare (Prev: 202 by KV Kaushal)

- Fastest List A 200 by an Indian (125 balls)

- 1st Indian to score List A 200 at No.3 position