कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स के हरफनमौला आंद्रे रसेल को खुशी है कि रिंकू सिंह टीम के नए सितारे बनकर उभरे हैं लेकिन उन्होंने अपने ‘भाई' को एक ही सलाह दी है कि विनम्रता कभी नहीं छोड़े । गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच में लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को चमत्कारिक जीत दिलाने वाले रिंकू ने पंजाब किंग्स के खिलाफ कल आखिरी गेंद पर चौका लगाकर केकेआर को फिर एक यादगार जीत दिलाई । यहां पूरा स्टेडियम ‘रिंकू रिंकू' के शोर से गूंज रहा था ।
पांच विकेट से मिली जीत के बाद प्लेयर आफ द मैच रसेल ने कहा ,‘‘ मैं उसके लिये बहुत खुश हैं और वह मेरा बहुत अच्छा दोस्त हूं । वह मेरे भाई की तरह है । मैं बस इतना चाहता हूं कि वह लगातार ऐसे ही खेलता रहे ।'' फॉर्म में लौटे रसले ने 23 गेंद में 42 रन बनाये लेकिन आखिरी ओवर में रनआउट हो गए । केकेआर को आखिरी गेंद पर दो रन की जरूरत थी और रिंकू ने चौका जड़ दिया । रसेल ने कहा , ‘‘वह जबरदस्त फॉर्म में है और जब भी उससे बात करने का मौका मिलता है, मैं उसकी हौसलाअफजाई करता हूं । मैने उसे विनम्र बने रहने की सलाह दी है । इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि पूरा मैदान रसेल , रसेल चिल्ला रहा है । मैने अपने पैर जमीन पर रखे हैं क्योंकि सफलता सिर चढ़ने लगे तो पतन तय है ।''

रसेल ने कहा कि रिंकू की सफलता का राज यह है कि वह दबाव के समय भी संयम नहीं खोता । उन्होंने कहा ,‘‘ वह हमेशा शांत रहता है । एक बल्लेबाज के लिए यह बहुत जरूरी है । आपको हर तरह की गेंद मिलेगी , धीमी, वाइड, यॉर्कर या शॉर्टपिच भी । सभी का सामना करना आना चाहिये । रिंकू की तकनीक बहुत सरल है और वह हर गेंद के लिए तैयार रहता है ।''