खेल डैस्क : नॉर्थम्प्टन के मैदान पर विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के तहत खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस ने आखिरी 6 गेंदों पर 3 विकेट लेकर विंडीज चैंपियंस को 20 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए यूनिस खान के 65 और आमेर यामीन के 40 रनों की बदौलत 198 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी विंडीज चैंपियंस की ओर से एश्ले नर्स ने सर्वाधिक 36 रन बनाए लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। पाकिस्तान के लिए सोहेल खान ने 21 रन देकर 4 विकेट लिए। गौर हो कि पाकिस्तान ने चैंपियनशिप में सिर्फ एक ही मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से गंवाया है। वह फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच मुकाबले में विजेता से भिड़ेंगे।
पाकिस्तान चैंपियंस : 198-8 (20 ओवर)
पहले खेलते पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही थी। शर्जील खान 0, मकसूद 1 तो शोएब मलिक 0 पर ही आऊट हो गए। लेकिन कामरान अकमल और कप्तान यूनिस खान ने पारी को संभाल लिया। कामरान ने 31 गेंदों पर 46 रन बनाए और स्कोर 89 तक ले गए। तभी शाहिद अफरीदी 1 और मिसबाह 0 के भी विकेट गिर गए। लेकिन यूनिस ने आमेर यामेन के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। यूनिस ने 45 गेंदों पर 65 रन बनाए। जबकि आमेर ने 18 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। इसी तरह सोहेल तनवीर ने 17 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए और स्कोर 198 तक पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें:- जेम्स एंडरसन के 5 बड़े रिकॉर्ड जो टूटने हैं बेहद मुश्किल
यह भी पढ़ें:- विंडीज की टेस्ट परफार्मेंस देख बोले ब्रायन लारा- यह समस्या पैसे से दूर नहीं होंगी
यह भी पढ़ें:- भारत ने जबरदस्त जुझारूपन दिखाकर टी20 विश्व कप जीता : लक्ष्मण
वेस्टइंडीज चैंपियंस : 178-10 (19.5 ओवर)
विंडीज की शुरूआत सधी हुई रही। क्रिस गेल के ओपनिंग पर आने के बावजूद विंडीज पावरप्ले में 35 रन ही बना पाई। गेल ने 21 गेंदों पर 22 रन बनाए। चाडविक वॉल्टन ने 10 गेंदों पर 19 रन बनाकर पारी को गति दी। लेकिन उनके आऊट होने के कुछ देर बाद ड्वेन स्मिथ 26 और जोनाथन कार्टर 7 रन बनाकर आऊट हो गए। मध्यक्रम में एश्ले नर्स ने एक छोर संभाला और 24 गेंदों पर 36 रन बनाए। इस बीच डेरेन सैमी 10 तो जेरेम टेलर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रियान इमरित ने 9 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से 29 रन बनाए लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। इमरित की विकेट 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर निकली। तब विंडीज को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे। लेकिन सोहेल खान ने आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर विंडीज को 178 रन पर ही रोक दिया और टीम को 20 रन से जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज चैंपियंस : ड्वेन स्मिथ, चैडविक वाल्टन (विकेटकीपर), जोनाथन कार्टर, जेसन मोहम्मद, एशले नर्स, डैरेन सैमी (कप्तान), रयाद एमरिट, जेरोम टेलर, फिडेल एडवर्ड्स, टीनो बेस्ट, सुलेमान बेन
पाकिस्तान चैंपियंस : कामरान अकमल (विकेटकीपर), शरजील खान, सोहैब मकसूद, यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, मिस्बाह-उल-हक, आमिर यामीन, सोहेल खान, वहाब रियाज, सोहेल तनवीर