Sports

खेल डैस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स को राजस्थान रॉयल्स पर जीत के लिए आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन चाहिए थे। ऐसे में आवेश खान आए और उन्होंने अपनी टीम को दो रन से बड़ी जीत दिला दी। अवेश ने आखिरी ओवर में हेटमायर की बड़ी विकेट भी निकाली जिससे लखनऊ की जीत तय हो गई। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। ऐडन मारक्रम ने 45 गेंदों पर 66 तो आयूष बदोनी ने 50 रन बनाए। अंत में अब्दुल समद ने 30 रन बनाकर स्कोर 180 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान को यशस्वी जायसवाल ने 52 गेंदों पर 74, वैभव ने 34 तो कप्तान रियान पराग ने 39 रन बनाकर मजबूती दी। आखिरी ओवर में हेटमायर डटे हुए थे। लेकिन अवेश ने उन्हें आऊट कर मैच लखनऊ के पाले में मोड़ दिया। जीत के बाद आवेश भावुक भी होते दिखे। यह लखनऊ की सीजन में पांचवीं जीत रही।

 

अंक तालिका : लखनऊ की सीजन में 5वीं जीत

राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन की जगह वैभव सूर्यवंशी मैच खेले। उन्होंने टीम को अच्छी शुरूआत दी लेकिन टीम जीत नहीं पाई। राजस्थान अब सीजन में 8 मैचों में 6 मैच गंवा चुकी है। राजस्थान ने सीजन की शुरूआत हैदराबाद, कोलकाता के खिलाफ हार से की थी। इसके बाद उन्होंने चेन्नई और पंजाब पर जीत दर्ज की। लेकिन इसके बाद उन्होंने गुजरात, आरसीबी, दिल्ली और अब लखनऊ से मैच गंवा दिया है। वहीं, अब लखनऊ की बात करें तो यह उनकी 8 मैचों में पांचवीं जीत है। वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है। लखनऊ ने हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, गुजरात, राजस्थान पर जीत हासिल की हैं। 

 

 

 

यह भी पढ़ें:-   IPL Debut में OUT होने पर रो दिए वैभव सूर्यवंशी, निकले आंसू, वीडियो वायरल

 

 

यह भी पढ़ें:-  6, 6, 6, 6 ! अब्दुल समद ने तोड़ा संदीप शर्मा का गुरूर, 1 ओवर में ठोके 27 रन

 

 

यह भी पढ़ें:-  GT vs DC : राहुल तेवतिया ने तोड़ा जोस बटलर का सपना, फिर भी दिखे मुस्कराते

 

 


लखनऊ सुपर जायंट्स : 180-5 (20 ओवर)

लखनऊ को इस बार अच्छी शुरूआत नहीं मिल सकी। मिचेल मार्श महज 4 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार हो गए। ऐडन मारक्रम ने जरूर कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन निकोल्स पूरन 8 गेंदों पर 11 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार हो गए। कप्तान ऋषभ पंत फिर विफल हो गए। वह 9 गेंदों पर तीन ही रन बना पाए। उन्हें हसरंगा ने आऊट किया। मारक्रम और आयुष बदोनी ने 76 रन की पार्टनरशिप की और स्कोर 130 तक पहुंचाया। मारक्रम ने 45 गेंदों पर 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 66 रन बनाए जबकि आयूष बोनी ने 34 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। अंत में अब्दुल समद ने महज 10 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर लखनऊ का स्कोर 180 तक पहुंचा दिया।

 

राजस्थान रॉयल्स : 178/5 (20 ओवर)

सैमसन के बाहर होने के कारण यशस्वी जायसवाल के साथ वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग के लिए आए। दोनों ने टीम को तेजतर्रार शुरूआत दी। वैभव जोकि आईपीएल में डैब्यू करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर हैं, ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर सबको हैरान कर दिया। दोनों ने पावरप्ले में ही टीम स्कोर 60 से ऊपर कर दिया। राजस्थान ऐसी पहली टीम है जिसने पावरप्ले में 4 बार विकेट नहीं गंवाया है। वैभव 20 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर मारक्रम का शिकार हो गए। इसके बाद आए नीतीश राणा भी 7 गेंदों पर 8 रन बनाकर आऊट हो गए। जयसवाल ने 52 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए और अवेश की गेंद पर आऊट हो गए। कप्तान रियान पराग ने एक छोर संभाला और 26 गेंदों पर 39 रन बनाए। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। हेटमायर क्रीज पर थे। हेटमायर 7 गेंदों पर 12 रन बनाकर आऊट हो गए। शुभम दुबे क्रीज पर आए लेकिन वह जीत के लिए आवश्यक रन नहीं बना पाए। अवेश अपने कोटे के चार ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे। 


नतीजा : 2 रन से जीती लखनऊ सुपर जायंट्स

 

आईपीएल 2025 आरआर बनाम एलएसजी लाइव, आईपीएल 2025, आरआर बनाम एलएसजी, रियान पराग, ऋषभ पंत, IPL 2025 RR vs LSG Live, IPL 2025, RR vs LSG, Riyan Parag, Rishabh pant

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

लखनऊ सुपर जाइंट्स : एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान