खेल डैस्क : अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइटंस का होम ग्राऊंड है। इस मैदान पर गुजरात का प्रदर्शन हमेशा से अच्छा रहता है। सीजन में 4 मैच जीतकर टेबल टॉपर बन चुकी गुजरात का राजस्थान के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है। वह उनके खिलाफ खेले गए 7 मैचों में 6 जीत चुके हैं। बुधवार को भी गुजरात ने 58 रन से जीत हासिल की। मैच के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि हमारे पास बोर्ड पर अच्छा स्कोर था। लेकिन पहले 3-4 ओवर में यह आसान नहीं था। साई और बटलर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह अद्भुत थी।
शुभमन ने कहा कि हम सप्ताह के किसी भी दिन 220 रन बना सकते हैं। और फिर हमारे तेज गेंदबाजों ने काम खत्म करने के लिए बहुत ही क्लिनिकल प्रदर्शन किया। अगर आपको मैन ऑफ द मैच चुनने में परेशानी होती है, तो यह हमारे लिए एक अच्छी समस्या है। हमारे पास एक ऐसी टीम है जिसमें हर कोई योगदान देता है। बहुत खुश हूं, जब आपके पास राशिद जैसे गेंदबाज होते हैं तो यह कप्तान का काम आसान कर देता है। मेरे लिए हर कोई बहुत अच्छा है।
जीटी के लिए सबसे बड़ा जीत-मार्जिन
62 रन बनाम मुंबई, अहमदाबाद, 2023
62 रन बनाम लखनऊ, पुणे, 2022
58 रन बनाम राजस्थान, अहमदाबाद, 2025
56 रन बनाम लखनऊ, अहमदाबाद, 2023
55 रन बनाम मुंबई, अहमदाबाद, 2023
यह भी पढ़ें:- 147.7 kmph की रफ्तार से जोफ्रा आर्चर ने चलाया तूफान, शुभमन की विकेट उड़ी
यह भी पढ़ें:- इरफान पठान की भविष्यवाणी हुई सच, जैसा बताया वैसे ही निकली शुभमन की विकेट
यह भी पढ़ें:- स्ट्रैचर पर लौटी थी हेले मैथ्यूज, टीम हारते देख वापस आई, शतक पूरा किया लेकिन...
अंक तालिका में गुजरात टाइटंस बनी टॉपर
राजस्थान ने सीजन की शुरूआत हैदराबाद से 44 रन तो कोलकाता से 8 विकेट से हार के साथ की थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन तो पंजाब किंग्स को 50 रन से हराकर बढ़त बनाई थी लेकिन अब एक और हार के कारण वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर आ गई है। उनके बाद मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद का नाम है जोकि सीजन में 4-4 मुकाबले गंवा चुके हैं।
ऐसा रहा मुकाबला
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान टीम 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 159 रन ही बना पाई। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। गुजरात की ओर से साईं सुदर्शन ने 53 गेंदों पर 82, जोस बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 रन बनाकर स्कोर 6 विकेट पर 217 तक पहुंचाया। जवाब में राजस्थान की ओर से सिर्फ जोस बटलर (41) और शिमरोन हेटमायर (52) ही कुछ देर के लिए टिके लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लीं। राशिद खान दो विकेट निकालने में सफल रहे।