Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: मुंबई के वानखेड़े इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और विंडीज के बीच सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला कल खेला जाना है। ऐसे में क बार फिर सबकी निगाहें टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल पर होगी। जो सीरीज के आखिरी टी20 में 1 विकेट लेते ही भारतीय टीम के गेंदबाज अश्विन को पीछे छोड़ते हुए युजवेंद्र भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज बन जाएंगे।

PunjabKesari
दरअसल, युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के मुख्य स्पिन गेंदबाज हैं। यदि चहल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में 1 विकेट्स ले लेते हैं तो भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। आपको बता दें कि मौजूदा समय से रविचंद्रन अश्विन के पास 52 और चहल के पास भी 52 विकेट्स हैं। इसलिए ये रिकॉर्ड बनाने का चहल के पास ये आखिरी और सुनहरा मौका है। 

PunjabKesari
गौरतलब है कि सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमन्स ने शुरू में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाकर रविवार को यहां 45 गेंदों पर नाबाद 67 रन की पारी खेली जिससे वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नौ गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की।