Sports

खेल डैस्क : भारतीय पूर्व ऑलराऊंडर युवराज सिंह रिटायरमैंट लेने के बाद सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। युवराज इन दिनों बालों में पोनी स्टाइल बनाकर चर्चा बटोर रहे हैं। इसी बीच युवराज की सोशल मीडिया पर बॉलीवुड गीत पर डांस करते की वीडियो वायरल हो रही है। सफेद कमीज और ब्लयू जींस पहने युवराज गोविंदा अभिनेता फिल्म के गाने किसी डिस्को में जाएं... चलो इश्क लड़ाए पर डांस करते नजर आ रहे हैं। युवराज की इस वीडियो को कुछ घंटों में ही लाखों लाइक आ गए। देखें-


बीते दिन ही युवराज युवा प्लेयर अभिषेक शर्मा की पोस्ट पर कमेंट कर चर्चा में आ गए थे। अभिषेक शर्मा ने सोशल मीडिया पर अभ्यास के बाद की अपनी एक पोस्ट डाली थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था-  मेहनत करते रहो, जब तक आप वहां ना पहुंच जाऊं। इस पर युवराज ने कमेंट कर लिखा- आपको कहां जाना है अभिषेक। इस पर युवा बल्लेबाज ने लिखा- पाजी आपको पता है कहां जाना है। बता दें कि अभिषेक शर्मा ने इस साल सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। आईपीएल 2022 में उन्होंने 14 मैच खेलते 2 अर्धशतकों की मदद से 426 रन बनाए थे।

NO Such Result Found