Sports

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर युसूफ पठान ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आईपीएल में लंबे समय तक सबसे तेज सेंचुरी लगाने का युसूफ का रिकॉर्ड लंबे समय तक बना रहा था। पठान ने अपने लंबे करियर के दौरान कई यादगार पारियां खेलीं। आइए जानते हैं उनकी पांच बैस्ट पारियों के बारे में-

डेब्यू मैच वर्ल्ड कप फाइनल

Yusuf Pathan, Memorable innings, Cricket news in hindi, Sports news, युसूफ पठान, संन्यास, आईपीएल, IPL, Yusuf Pathan Retirement

युसूफ पठान का डैब्यू मैच 2007 का टी-20 वल्र्ड कप फाइनल था। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मैच में यूसुफ ने अपनी क्लीन हिट से सबको प्रभावित किया था। उन्होंने अहम पड़ाव पर 15 रन बनाए थे जिसमें एक धनधनाता छक्का भी था।

37 गेंदों में आईपीएल सेंचुरी

युसूफ पठान के नाम आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड लंबे समय तक रहा। युसूफ ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मात्र 37 गेंदों पर शतक लगाया था। मैच में युसूफ ने लगातार 11 गेंदों पर बाऊंड्रीज लगाई थीं। इसे बाद में क्रिस गेल ने 30 गेंदों में शतक लगाकर तोड़ा था।

15 गेंदों में अर्धशतक

Yusuf Pathan, Memorable innings, Cricket news in hindi, Sports news, युसूफ पठान, संन्यास, आईपीएल, IPL, Yusuf Pathan Retirement

2014 में पठान ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 22 गेंदों में 72 रन बनाए थे। पठान ने इस मैच में महज 15 गेंदों पर अर्धशतक लगाया जोकि आईपीएल में लंबे समय रिकॉर्ड रहा। इसके बाद पठान ने रणजी ट्रॉफी में भी 15 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। 

फील्डिंग में बाधा डालने पर आऊट

यूसुफ ऐसे पहले क्रिकेटर हैं जिन्हें टी-20 क्रिकेट में फील्डिंग में बाधा डालने पर आऊट करार दिया गया था। दरअसल, केकेआर की ओर से खेलते हुए 2013 आईपीएल सीजन में युसूफ गेंद की लाइन में आ गए थे। पुणे वॉरियर्स टीम के कप्तान ने अपील की तो नियमों के तहत युसूफ को आऊट दे दिया गया।

शतक और दोहरा शतक

Yusuf Pathan, Memorable innings, Cricket news in hindi, Sports news, युसूफ पठान, संन्यास, आईपीएल, IPL, Yusuf Pathan Retirement

दिलीप ट्रॉफी 2010 के फाइनल में पठान ने अकेले दम पर वैस्ट जोन को साऊथ जोन पर जीत दिला दी थी। पठान ने पहली पारी में 85 गेंदों में 108 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उनके सामने 500 रन से ज्यादा का लक्ष्य था। यहां पठान ने 190 गेंदों में 210 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी थी।