Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान राॅयल्स और पंजाब किंग्स के बीच सोमवार को खेले गए आईपीएल 2021 के रोमांचक मुकाबले में राॅयल्स को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने इस दौरान 63 गेंदों पर 119 रन की शतकीय पारी खेली। अंतिम गेंद पर 5 रन की जरूरत थी और सैमसन ने अर्शदीप की गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीताने की कोशिश की लेकिन वह कैच आउट हो गए। हालांकि इसके बावजूद सैमसन की काफी तारीफ हो रही है। 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के मध्य क्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने समसन की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, क्या इनिंग थी संजू सैमसन! बहुत अच्छा खेला। निश्चित रूप से बहुत से दिलों को जीत चुके हैं, इसी तरह आगे बढ़ते रहें। बड़ा सम्मान। 

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ने सैमसन को बधाई देते हुए लिखा, बहुत खुश हू संजू सैमसन के लिए, अच्छी पारी, टाॅप क्लास। 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, संजू सैमसन की तरफ से अविश्वसनीय 100। 

गौर हो कि पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (50 गेंदों पर 91 रन) की शांत और आत्मविश्वास से भरी पारी सहित दीपक हुड्डा (28 गेंदों पर 64 रन) की हिटिंग और क्रिस गेल की 40 रन की पारी की बदौलत 221 रन बनाए। लक्ष्य प्राप्ति के लिए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (63 गेंदों पर 119 रन) ने शतकीय पारी खेली लेकिन टीम 4 रन से हार गई।