Sports

स्पोर्टस डेस्क: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून को इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। आपको बता दें की भारतीय टीम का डब्ल्यूटीसी फाइनल में ये दूसरा मुकाबला है। वहीं ऑस्ट्रेलिया इसे पहली बार खेलने जा रही है। मैच शुरु होने में चार दिन बाकी है ऐसे में क्रिकेट फैंस के दिमाग में ये सवाल उठ रहा है कि अगर मैच ड्रॉ, टाई या रद्द होता है तो ट्रॉफी कौन उठाएगा?

क्या हैं नियम अगर ड्रॉ हुआ मैच
आईसीसी द्वारा बनाए गए नियम के मुताबिक डब्ल्यूटीसी फाइनल ड्रॉ या टाई पर खत्म होता है तो दोनों टीमों को विजेता बनाया जाएगा। वहीं अगर मौसम की वजह से मैच बाधित हुआ तो 'रिर्जव डे' रखा गया है। यदि मैच रद्द होता है तो ट्रॉफी दोनों टीम उठाएगी।

 

WTC फाइनल के लिए भारतीय स्कवॉड 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

स्टैंडबाय खिलाड़ी : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।


WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया स्कवॉड 
पैट कमिंस (कप्तान) , स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर।