Sports

खेल डैस्क : बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग के तहत खेले गए मुकाबले में यूपी वारियर्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। गुजरात की शुरूआत सधी हुई रही थी। मध्यक्रम में फोएबे लिचफील्ड ने 35 तो एश्ले गार्डनर ने 30 रन बनाकर स्कोर 142 तक पहुंचाया। जवाब में खेलने उतरी यूपी को एलिसा हेली ने तेजतर्रार शुरूआत दी थी। लेकिन मध्यक्रम में ग्रेस हैरिस ने टीम को संभाला। उन्होंने गुजरात के सभी गेंदबाजों की खबर ली और स्कोर 100 से पार लगाया। हेरिस के आक्रमक शॉट्स का गुजरात के गेंदबाजों के पास जवाब नहीं था। इसलिए यूपी ने 15.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। हैरिस ने 60 रन बनाए।

 

गुजरात जायंट्स : 142-5 (20 ओवर)
गुजरात को ओपनर लौरा वोल्वार्ड्ट और कप्तान बेथ मूनी ने सधी हुई शुरूआत दी थी। वोल्वार्ड्ट ने 26 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 28 रन बनाए वहीं, मूनी ने 16 गेंदों पर 16 रन बनाए। हरलीन देओल ने 24 गेंदों पर 18 रन बनाए। फोएबे लिचफील्ड ने रन आऊट होने से पहले 26 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। एश्ले गार्डनर ने 17 गेंदों 4 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए और स्कोर 142 तक पहुंचा दिया।
यूपी की ओर से गायकवाड़ ने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट  लीं जबकि इस्सेलस्टोन ने 4 ओवर में 20 रन देर 3 विकेट लिए।


 

यूपी वारियर्स : 143-4 (15.4 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी को ओपनर एलिसा हेली और किरण ने तेजतर्रार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। एलिसा ने 21 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 33 रन बनाए। इसके बाद चमारी अटापट्टू ने 11 गेंदों पर 17 रनों का योगदान दिया। ग्रेस हैरिस ने 33 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। यूपी के लिए दीप्ति शर्मा ने भी 14 गेंदों पर 17 रनों का योगदान दिया।
गुजरात की ओर से गेंदबाजी करते हुए तनुजा कंवर ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लीं। इसी तरह मेघना सिंह और कैथरीन ने भी 1-1 विकेट लिया।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात जायंट्स
: हरलीन देयोल, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लीचफील्ड, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह।
यूपी वारियर्स : एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।