Sports

स्पोर्ट्स डेस्कः फैंस के अंदर यह जानने की उत्सुकता हमेशा रहती है कि किन बल्लेबाजों के नाम बीता साल रहा। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5 उन बल्लेबाजों के नाम जिन्होंने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय T-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। काैन हैं वो बल्लेबाज आइए जानें-

शिखर धवन
भारतीय ओपनर धवन इस साल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने खेले गए 18 मैचों में 40.52 की आैसत से 689 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक भी शामिल रहे। इनके अलावा बल्ले से 70 चाैके आैर 25 छक्के जमाए हैं।
shikhar dhawan image

रोहित शर्मा
'हिटमैन' रोहित इस सूची में दूसरे स्थान पर काबिज रहे हैं। उनके लिए यह साल बेहद खास रहा। रोहित ने 19 मैचों में 36.87 की आैसत से 590 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक आैर 2 शतक शामिल रहे। रोहित ने इस दाैरान 51 चाैके आैर 31 छक्के लगाकर फैंस को खुश किया।
rohit sharma image

फखर जमन
इस मामले में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान रहे, जिन्होंने 17 मैचों में 33.88 की आैसत से 576 रन बनाए। इस दाैरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए। फखर ने 67 चाैके आैर 19 छक्के उड़ाए।
fakhar zaman image

बाबर आजम
फखर जमान के हमवतन बाबर आजम भी इस फाॅर्मेट में खूब चमके। वह 12 मैचों में 62.55 की आैसत से 563 रन बनाकर इस साल टी20 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चाैथे स्थान पर रहे। उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए आैर इसे अलावा उनके बल्ले से 54 चाैके आैर 7 छक्के निकले।
babar azam image

आरोन फिंच
पांचवें नंबर पर नाम आता है आॅस्ट्रेलिया के ओपनर आरोन फिंच का जिन्होंने 531 रन बनाए। फिंच ने 1 शतक आैर 2 अर्धशतक की बदाैलत 17 मैचों में 40.84 की आैसत से रन बनाए। उनके नाम 45 चाैके आैर 31 छक्के रहे।
aaron finch image