Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया साल 2025 की अपनी आखिरी वनडे सीरीज खेल चुकी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 से जीती। इसके साथ ही इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची भी सामने आ गई है, जिसमें विराट कोहली टॉप पर हैं जबकि केएल राहुल पांचवें स्थान पर रहे।

1. विराट कोहली – साल के असली किंग

विराट कोहली का बड़ा खुलासा, द. अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार पारी पर कही दिल की  बात - virat kohli speaking his heart out about his explosive innings  against sa-mobile

साल 2025 में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा वनडे रन विराट कोहली ने बनाए। कोहली ने 13 मैचों में 651 रन ठोके और 65.10 की शानदार औसत से बल्लेबाजी की। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले। साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

2. रोहित शर्मा – हिटमैन फिर रंग में

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच क्रिकेटर रोहित शर्मा ने लिया बड़ा फैसला, दुखी  हुए फैंस - amidst india pakistan tension cricketer rohit sharma took a big  decision-mobile

रोहित शर्मा 2025 में सबसे सफल भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 14 वनडे मुकाबलों में 50.00 के औसत से 650 रन बनाए। रोहित के बल्ले से 2 शतक और 4 फिफ्टी निकलीं। ओपनिंग में उन्होंने पूरे साल स्थिरता दिखाई।

3. श्रेयस अय्यर – भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बैटर

IPL Final : श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की नैया पार लगाएंगे, नरेंद्र मोदी  स्टेडियम में गजब का रिकॉर्ड - shreyas iyer record at narendra modi  stadium-mobile

श्रेयस अय्यर ने इस साल 11 वनडे मैच खेले और 496 रन बनाए। उन्होंने 49.60 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5 अर्धशतक लगाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया टूर पर चोटिल होने की वजह से वह साउथ अफ्रीका सीरीज में नहीं खेल सके।

4. शुभमन गिल – युवा कप्तान का दम

शुभमन गिल ने संभाली कमान, कहा- रोहित और विराट से सीखना मेरे लिए गर्व की बात  - shubman gill took over the reins saying it was a matter of pride for  me-mobile

कप्तान शुभमन गिल ने 2025 में 11 वनडे मैचों में 490 रन बनाए। 49.00 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2 शतक और 2 फिफ्टी जड़ीं। चोटिल होने के कारण वह साउथ अफ्रीका सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

5. केएल राहुल – लिस्ट में सबसे नीचे

Asia Cup : पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज बने KL Rahul,  जानिए कौन-कौन है लिस्ट में - asia cup kl rahul becomes the 5th batsman to  score a century

केएल राहुल 367 रन के साथ पांचवें स्थान पर रहे। उन्होंने 14 मैचों की 11 पारियों में 52.42 की औसत से रन बनाए और साउथ अफ्रीका सीरीज में टीम की कप्तानी भी की। हालांकि उनकी रन संख्या बाकी बल्लेबाजों की तुलना में कम रही।