Sports

सिडनी: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह यहां के पिछले दौरे की तुलना में अब ज्यादा परिपक्व हो गए हैं और उन्हें आगामी टेस्ट श्रृंखला में आॅस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों से किसी तरह से भिडऩे की जरूरत नहीं लगती।
sports news, cricket news in hindi, Virat kohli, Australia Players, Aggressive Attitude, Test series
कोहली मैदान पर आक्रामक रवैये के लिए मशहूर हैं और 30 साल का यह खिलाड़ी पिछले दौर पर आॅस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों से छींटाकशी में भिड़ गया था लेकिन अब भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्होंने बीते अनुभवों से सीख ली है और उन्हें श्रृंखला के दौरान इस तरह की किसी घटना की उम्मीद नहीं है।
sports news, cricket news in hindi, Virat kohli, Australia Players, Aggressive Attitude, Test series
कोहली ने एक वेबसाइट से कहा, ‘मुझे लगता है कि पिछली बार की तुलना में मैं अब ज्यादा आत्मविश्वास से भरा हूं, मुझे किसी को भी कुछ साबित करने की जरूरत नहीं दिखती।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए मुझे प्रतिद्वंद्वी टीम के किसी खिलाड़ी से किसी तरह से भिडऩे की जरूरत नहीं है और मुझे लगता है कि जैसे जैसे आप आगे बढ़ते हो, इस तरह के बदलाव आते रहते हैं।’ कोहली ने 73 टेस्ट में 54.57 के औसत से 6331 बनाए हैं जिसमें 24 शतक शामिल हैं।