Sports

मुंबई : मैदान के हर क्षेत्र में आसानी से बड़ा शॉट खेलने काबिलियत रखने वाले मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि दबाव खेल का अहम हिस्सा है और यह खिलाड़ी को बेहतर बनाने में मददगार होता है। इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी घरेलू मैच की पूर्व संध्या पर सूर्यकुमार ने कहा कि वह रन बनाये यह नहीं, वह हमेशा दबाव महसूस करते है। 

भारतीय टीम के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ दबाव हमेशा बना रहता है। मैं रन बना रहा हूं या नहीं, मैं हमेशा दबाव महसूस करता हूं। अगर कोई कहता है कि दबाव नहीं है तो वह झूठ बोल रहा है। जब आप बल्लेबाजी करने जा रहे हों तो दबाव होना लाजिमा है। आप इस दबाव से कैसे उबरते है वह आपको बेहतर क्रिकेटर बनाता है।'' 

PunjabKesari

मुंबई की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अभी अगर-मगर के फेर में फंसी है लेकिन सूर्या इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम आराम से आज (शनिवार) के मैच देखेंगे और तय करेंगे की रविवार को हमारे हाथ में क्या है तथा हम आगे क्या कर सकते है।'' ‘मिस्टर 360 डिग्री' के नाम से जाने जाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ दूसरी टीमें क्या कर रही है इसे छोड़कर इस बात पर ध्यान देंगे कि हम क्या कर रहे हैं । मुझे लगता है कि हमारे लिए अपनी योजना से जुड़े रहना और उसके साथ आगे बढ़ना महत्वपूर्ण है।''