स्पोर्ट्स डेस्क : सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी के कारण ऐतिहासिक जीत हासिल की है। पंजाब ने पहले खेलते हुए श्रेयस अय्यर के 82, प्रभसिमरन के 42 तो अंत में स्टोइनिस के 11 गेंदों पर 34 रनों की बदौलत 6 विकेटों पर 245 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद की ओर से अभिषेक और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए ही 12.2 ओवर में ही 171 रन जोड़ दिए। अभिषेक ने 55 गेंदों पर 141 तो ट्रेविस हेड ने 66 रन बनाए। यह आईपीएल इतिहास की दूसरे सबसे बड़ी रन चेज हुई। इससे पहले पिछले साल ही पंजाब किंग्स ने कोलकाता के खिलाफ 262 रन का टारगेट चेज कर लिया था।
हैदराबाद की मात्र दूसरी जीत
हैदराबाद ने पंजाब पर जीत दर्ज करने के साथ ही अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारी है। अब उनके नाम पर छह मैचों में दो जीत हो गई है। हैदराबाद ने सीजन की शुरूआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत से की थी लेकिन इसके बाद लखनऊ, दिल्ली, कोलकाता और गुजरात से मुकाबले गंवा दिए। वहीं, पंजाब किंग्स को इस हार से नुकसान हुआ है। वह पांच मैचों में तीन जीत और 2 हार के साथ टॉप 5 से नीचे चले गए हैं। पंजाब को इसे पहले राजस्थान से 50 रन से हार झेलनी पड़ी थी। वह गुजरात, लखनऊ और चेन्नई को हरा चुकी है।
यह भी पढ़ें:- अभिषेक शर्मा ने खुलेआम किया प्यार का इजहार, काव्या मारन ने लगाया मां को गले
यह भी पढ़ें:- SRH vs PBKS : अभिषेक शर्मा का पहला आईपीएल शतक, रिकॉर्ड्स की लगा दी झड़ी
यह भी पढ़ें:- IPL 2025 : उम्र से 2 गुणा ज्यादा रन लुटाए मोहम्मद शमी ने, दर्ज किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स : 245-6 (20 ओवर)
पिछले मैच में शतक लगाने वाले प्रियांश आर्य ने हैदराबाद के खिलाफ फिर से अपनी टीम को तूफानी शुरूआत दी। उन्होंने प्रभसिमरन के साथ मिलकर पहले 4 ओवर में ही स्कोर 66 पर ला खड़ा किया। प्रियांश ने 13 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। तभी कप्तान श्रेयस का बल्ला फिर से चला। उन्होंने 22 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। उनका साथ देने के लिए नेहल वडेहरा क्रीज पर मौजूद थे। नेहल 22 गेंदों पर 28 रन बनाकर मलिंगा की गेंद पर आऊट हो गए। शशांक सिंह 2 तो ग्लेन मैक्सवेल 3 रन बनाकर आऊट हुए तो श्रेयस ने स्कोर आगे बढ़ाया। श्रेयस 36 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। अंत में मार्कोस स्टोइनिस ने बल्ला संभाला और शमी को लगातार 4 छक्के जड़कर स्कोर 245 तक पहुंचा दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद : 247/2 (18.3)
बड़ा लक्ष्य मिलने के बाद हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरूआत की। अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया। दोनों ने सात ओवर में ही हैदराबाद का स्कोर 93 पर ला खड़ा किया। अभिषेक शर्मा यहां शानदार रहे। उन्होंने 55 गेंदों पर 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 141 रन बनाए। उन्होंने 40 गेंदों पर शतक पूरा किया जोकि आईपीएल इतिहास में पांचवां सबसे तेज शतक था। वहीं, ट्रेविस हेड ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए जबकि हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंदों पर 21 रन बनाकर हैदराबाद को 18.3 ओवर में जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल