Sports

खेल डैस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कुछ गेंदबाजों के प्रदर्शन ने न केवल सुर्खियां बटोरीं, बल्कि रिकॉर्ड बुक में भी अपनी जगह बनाई। यहां हम आपको आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाजी स्पैल्स के बारे में बता रहे हैं, जहां गेंदबाजों को बिना विकेट लिए भारी रन लुटाने पड़े। लिस्ट में दूसरे नंबर पर एंट्री दर्ज कराई है सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने। 34 साल के शमी ने पंजाब के खिलाफ अपनी उम्र से दो गुणा (0-75) रन लुटा दिए। इसी कारण पंजाब किंग्स पहले खेलते हुए 245 रन बनाने में सफल रही।

स्टोइनिस ने शमी की लगातार चार गेंदों पर छक्के लगाए, देखें वीडियो-


बहरहाल, आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे स्पैल फेंकने के मामले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के जोफ्रा आर्चर सबसे ऊपर हैं जिन्होंने 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हैदराबाद में 4 ओवर में 76 रन दिए। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के मोहम्मद शमी का नाम आता है, जिन्होंने 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 75 रन लुटाए। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं गुजरात टाइटंस (GT) के मोहित शर्मा, जिन्होंने 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ दिल्ली में 73 रन दिए। सूची में चौथा नाम सनराइजर्स हैदराबाद के बेसिल थम्पी का है, जिन्होंने 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ बेंगलुरु में 70 रन खर्च किए। अंत में, यश दयाल (GT) ने 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अहमदाबाद में 69 रन दिए।


मोहम्मद शमी का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ: 3 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ: 3 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ: 3 ओवर में 31 रन, कोई विकेट नहीं
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ: 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट
गुजरात टाइटंस के खिलाफ: 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट
पंजाब किंग्स के खिलाफ : 4 ओवर में 75, कोई विकेट नहीं


हैदराबाद के सभी गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा की इकोनमी से रन दिए। शमी की इकोनमी 18.80 रही। गुजरात के लिए सफल गेंदबाज हर्षिल पटेल रहे जिन्होंने 4 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट लीं। वहीं, ईशान मलिंगा भी 45 रन देकर 2 विकेट निकालने में सफल रहे। जीशान अंसारी ने बिना विकेट दिए 41 तो पैट कमिंस ने 40 रन दिए।