नई दिल्लीः भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दावा किया है कि, आईपीएल 2018 में और कोई नहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा जमकर रन बरसा सकते हैं। दादा ने कहा कि, रोहित शर्मा आईपीएल में इस बार दोहरा शतक बनाएंगे। दादा का कहना है कि, रोहित ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर से प्रेरणा ली है। अब वो दिन दूर नहीं है, जब रोहित यह कारनामा टी-20 के छोटे फाॅर्मेट में कर के दिखाएंगे।
सचिन से ली थी रोहित शर्मा ने प्रेरणा
गांगुली ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘ए सेन्चुरी इज नॉट इनफ’ चार अप्रैल को लाॅन्च की। इस मौके पर गांगुली के साथ सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा भी मौजूद थे। गांगुली ने कहा कि, “सचिन ने पहला सैकड़ा वनडे में जमाया था और उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए रोहित ने वनडे में तीन शतक जड़ दिए। वह दिन दूर नहीं जब हम उन्हें टी-20 में भी उनका पहला दोहरा शतक बनाते हुए देखेंगे।” 30 वर्षीय रोहित शर्मा इकलौते खिलाड़ी हैं, जिनके नाम वनडे इंटरनेशनल में तीन दोहरे शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। हालांकि, टी-20 में उनका रिकॉर्ड खास नहीं रहा है। लेकिन फिर भी गांगुली को उन पर विश्वास है कि वह इस फॉर्मेट में अपने फॉर्म को सुधारेंगे।

गांगुली ने आगे कहा कि, “एक दौर ऐसा भी था जब वो टीम से बाहर कर दिए गए थे और वापसी के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा।” रोहित शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर में 79 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 30.86 के औसत और 135.77 के स्ट्राइक रेट से 1,852 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से 2 शतक भी निकले हैं। उनका बेस्ट स्कोर 118 है।