Sports

गॉल : लेफ्ट आर्म स्पिनर लसिथ एम्बुलदेनिया (46 रन पर पांच विकेट) और ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस (64 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज को दूसरी पारी में पांचवें और अंतिम दिन गुरूवार को 160 रन पर ढेर कर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। श्रीलंका ने विंडीज के सामने 348 रन का लक्ष्य रखा था। विंडीज की हार कल चौथे दिन उसी समय सुनिश्चित हो गई थी जब उसने अपने छह विकेट मात्र 18 रन पर गंवा दिए थे। 

विंडीज ने कल के अपने छह विकेट पर 52 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। एन्क्रुमाह बॉनर ने 18 और जॉशुआ डासिल्वा ने 15 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। डासिल्वा 129 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 54 रन बनाकर सातवें बल्लेबाज के रूप में 118 के स्कोर पर आउट हुए। बैनर ने 273 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से बल्लेबाजों के विकेट गिरते रहे और श्रीलंका की पारी 160 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को उनकी 147 और 83 रन की पारियों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। संक्षिप्त स्कोर: श्रीलंका : 386 और 4 विकेट पर 191 रन पारी घोषित, वेस्टइंडीज : 230 और 160