दांबुला : श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसंका ने दांबुला के मैदान पर विंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। ओपनिंग पर आए निसंका ने चौथे ही ओवर विंडीज के गेंदबाज शमर जोसेफ को एक ओवर में ही 6 चौके जड़ दिए। ऐसा कर निसंका यह रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बन गए। देखें लिस्ट-
एक ओवर में 6 चौके लगाने वाले बल्लेबाज
संदीप पाटिल : इंगलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान भारत के संदीप पाटिल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
क्रिस गेल : विंडीज दिग्गज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के दौरान मैथ्यूज होगार्ड की गेंद पर 6 चौके लगाए थे।
अजिंक्य रहाणे : आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलते हुए आरसीबी गेंदबाज श्रीनाथ अरविंदर के खिलाफ 6 चौके मारे थे।
तिलकरत्ने दिलशान : वनडे विश्व कप 2015 में दिलशान ने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन को 1 ओवर में 6 चौके मारे थे।
रामनरेश सरवरण : भारतीय गेंदबाज मुनाफ पटेल की एक ओवर में विंडीज दिग्गज सरवण ने 6 चौके लगाए थे।
पृथ्वी शॉ : आईपीएल में दिल्ली के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने केकेआर के शिवम मावी के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।
पथुम निसंका : श्रीलंकाई ओपनर निसंका ने विंडीज के शमर जोसेफ के खिलाफ टी20 में एक ओवर में छह चौके मारे।
ऐसा रहा मुकाबला
बल्लेबाजी करने उतरी पथुम निसंका और कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी ने श्रीलंका के लिए शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े। 10वें ओवर में शमार स्प्रिंगर ने कुसल मेंडिस को आउट कर वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई। कुसल मेंडिस ने 25 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से (26) बनाए। 14वें ओवर में शमार जोसेफ ने कुसल परेरा को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। परेरा ने 16 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का लगाते हुए (24) रन बनाए।
पथुम निसंका ने 49 गेंदों में 9 चौके और एक छक्का लगाते हुए (54) रनों की पारी खेली। कामिंडु मेंडिस (19) और कप्तान चरित असलंका (9) रन बनाकर आउट हुए। भानुका राजपक्षा और वानिंदु हसरंगा 5-5 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड को 2 विकेट मिले। अल्जारी जोसेफ, शमारा जोसेफ और शमार स्प्रिंगर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज की टीम श्रीलंकाई गेंदबाज डुनिथ वेललेज और असलांका के आगे बिखर गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा
वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, शमर जोसेफ