Sports

अलूर (कर्नाटक) : अर्जुन तेंदुलकर ने डॉ. (कैप्टन) के थिमप्पैया स्मारक टूर्नामेंट में मेजबान कर्नाटक के खिलाफ 9 विकेट झटक कर गोवा को पारी और 189 रन से बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। घरेलू सत्र से पहले होने वाले इस आयोजन को केएससीए (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) आमंत्रण टूर्नामेंट के नाम से भी जाना जाता है। केएससीए एकादश की टीम में निकिन जोश और विकेटकीपर शरत श्रीनिवास के अलावा सभी खिलाड़ी अंडर 19 और अंडर 23 टीम से थे। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने इस मैच की दोनों पारियों में 26.3 ओवर की गेंदबाजी की और 87 रन देकर 9 विकेट लिए।

 

Arjun Tendulkar, Goa CA XI, cricket news, sports, अर्जुन तेंदुलकर, गोवा सीए XI, क्रिकेट समाचार, खेल


अर्जुन ने पहली पारी में 13 ओवर में 41 रन देकर 5 विकेट लिए जिससे कर्नाटक की टीम महज 103 रन पर सिमट गई। गोवा सीए एकादश ने अभिनव तेजराणा की 109 रन की पारी के दम पर 413 रन बनाए। केएससीए की दूसरी पारी 30.4 ओवर में 121 रन पर सिमट गई। अर्जुन ने इस दौरान 13.3 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए। अर्जुन ने प्रथम श्रेणी के 13 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। 


अर्जुन ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू 23 साल की उम्र में किया। उनके पिता सचिन तेंदुलकर भी मुंबई इंडियंस से 76 मैच खेलते हुए 2281 रन बना चुके हैं। 16 अप्रैल को अर्जुन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया और 2 ओवर में 17 रन दिए थे। इसके बाद अगले मुकाबले में 2.5 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया। सचिन ने अब तक आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की थी लेकिन अर्जुन गेंदबाजी करते हुए विकेट लेने में सफल रहे।

13 दिसंबर 2022 को तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। उन्होंने पहली पारी में 207 गेंदों में 120 रन बनाते हुए पहला शतक बनाया।