Sports

शेनज़ेन , चीन ( निकलेश जैन ) में चल रही शेनज़ेन मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप में भारत के पेंटाला हरिकृष्णा विजेता नहीं बन पाये डबल राउंड रॉबिन आधार पर खेले गए इस टूर्नामेंट के अंतिम राउंड में उन्हे टॉप सीड और विश्व नंबर 3 चीन के डिंग लीरेन से हार का सामना करना पड़ा और 6 अंको के साथ वह उपविजेता के स्थान पर रहे । वैसे इतने मजबूत टूर्नामेंट में उपविजेता का स्थान भी बड़ी कामयाबी है और उनके द्वारा लगातार 4 मुक़ाबले 2700 से अधिक रेटिंग के खिलाड़ी से जीतने का रिकार्ड सबसे बड़ी बात रही । इस हार के बाद भी हरिकृष्णा अब 2730 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में 24 वे स्थान पर पहुँचने में कामयाब रहे ।

PunjabKesari

अंतिम मुक़ाबले में उन्होने काले मोहरो से इंग्लिश ओपनिंग में अच्छा खेल दिखाया पर लंबे चले 72 चालों के मुक़ाबले में उन्हे हार का सामना करना पड़ा । हरिकृष्णा की हार का फायदा दूसरे स्थान पर चल रहे नीदरलैंड के विश्व नंबर 4 अनीश गिरि नें उठाया और उन्होने रूस के दिमित्री जाकेवेंकों को पराजित कर 6.5 अंको के साथ खिताब पर कब्जा जमा लिया । 5.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर हरिकृष्णा को हराने वाले चीन के डिंग लीरेन रहे । 

अंक तालिका 

3rd Shenzhen Longgong Masters Dute Cup - Table

Rk.   Name Rtg. Nt. Pts. n

1

2

3

4

5

6

TB Perf.

1

GM

Giri,A

2797

6.5

10

 

1 ½

½ ½

½ ½

½ 1

½ 1

30.00

2856

2

GM

Harikrishna,P

2723

6.0

10

0 ½

 

1 0

1 0

½ 1

1 1

26.00

2832

3

GM

Ding,L

2809

5.5

10

½ ½

0 1

 

½ ½

1 ½

½ ½

26.25

2779

4

GM

Rapport,R

2726

5.0

10

½ ½

0 1

½ ½

 

½ ½

½ ½

25.00

2760

5

GM

Jakovenko,D

2719

3.5

10

½ 0

½ 0

0 ½

½ ½

 

½ ½

17.50

2651

6

GM

Yu,Y

2751

3.5

10

½ 0

0 0

½ ½

½ ½

½ ½

 

17.25

2645

TBs: Sonneborn-Berger