Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर संशोधित टीम की घोषणा कर दी है। इसमें रोहित शर्मा टेस्ट मैच में खेलते दिखाई देंगे तो कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर चले जाएंगे। इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संजू सैमसन और टी-नटराजन को जगह दी गई है। 

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कंधे की चोट के बारे में बीसीसीआई को जानकारी नहीं दी थी जिस कारण उन्हें बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह टी20 में टी नटराजन को शामिल किया गया है। टी नटराजन आईपीएल के दौरान ने डेथ ओवरों में शानदारी गेंदबाजी करते हुए सबको प्रभावित किया। टी नटराजन ने आईपीएल 2020 के 16 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। 

वहीं टी20 टीम में शामिल संजू सैमसन को अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर वनडे टीम में भी शामिल कर लिया गया है। संजू सैमसन ने आईपीएल 2020 में अपनी परफॉर्मेंस से सभी का ध्यान अपनी तरफ एक बार फिर से खींचा। हालांकि शुरूआती मैचों के बाद वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन सैमसन ने 14 मैचों में 28.84 की औसत के साथ 375 बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। 

गौर हो कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारत 3 वनडे, 3 टी20 और 4 टेस्ट मैच खेलेगा और टेस्ट सीरीज वर्ल्ड चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी। सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर को होगी जबकि टेस्ट सीरीज एडिलेड में 17 दिसंबर से खेली जाएगी। 

ऑसट्रेलिया दौरे के लिए संशोधित भारतीय टीम :

टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन। 

एकदिवसीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन। 

टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, शुभम गिल, रिद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज।