खेल डैस्क : सोशल मीडिया पर कश्मीर में भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के एक साथ घूमने की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में कभी उन्हें लेक के किनारे देखा जा रहा है तो कभी एक साथ क्रिसमस बनाते हुए। कुछ फोटोज ऐसे भी थी जिसे देखने से लग रहा था कि शमी और सानिया ने दुबई में नए साल का एक साथ जश्न मनाया था। दोनों की फोटोज एक साथ आने से दोनों के फैंस ने अनुमान लगाया कि वह जल्द शादी कर सकते हैं। लेकिन कुछेक इसे कुछ शरारती तत्वों का काम बता रहे हैं। इसी बीच खुलासा हो गया है कि शमी और सानिया की उक्त तस्वीरें एआई से तैयार की गई हैं। दुबई के अलावा कश्मीर में सानिया और शमी की तस्वीरें इसी तरह तैयार की गई थी।
(नोट : एआई कितना खतरनाक हो गया है इसका अंदाजा इन फोटोज से लगाया जा सकता है। यह पूरी तरह से फेक फोटोज हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। रीडर्स से अपील है कि वह किसी भी निचोड़ पर पहुंचने से पहले वास्तविक्ता जरूर जांच लें।)
बता दें कि मोहम्मद शमी चोट के कारण टीम इंडिया से एक साल बाहर रहे लेकिन अब वह इस महीने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वापसी कर रहे हैं। शमी की शादी पूर्व आईपीएल चीयरलीडर मॉडल हसीन जहां से हुई। हसीन ने शमी पर गंभीर आरोप लगाए हुए हैं जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है। वहीं, सानिया मिर्जा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक से पिछले साल तलाक लेने के कारण चर्चा में है। सानिया फिलहाल अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ दुबई और हैदराबाद में अपना समय बिता रही हैं।
बहरहाल, सानिया फिलहाल अपनी शानदार टेनिस करियर के बाद खेल जगत में योगदान जारी रखा है। रिटायरमेंट के बाद वह अपनी टेनिस एकेडमी चला रही हैं, जहां वह नई पीढ़ी को टेनिस की ट्रेनिंग देती हैं और अपना अनुभव शेयर करती हैं। इसके अलावा वह टेनिस कमेंट्री भी करती हैं, जिससे उन्हें खेल की गहरी समझ और दर्शकों तक अपनी आवाज पहुंचाने का मौका मिलता है।
बीते दिन सानिया ने एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की थी जिसकी खूब चर्चा हुई थी। इस स्टोरी में उन्होंने जिंदगी में खुश रहने की बात कही। सानिया ने लिखा कि जब आप कमरे में अकेले बैठे हों और खुश हों वो ही मायने रखता है। इस एक लाइन में सानिया मिर्जा ने खुश रहने का बड़ा राज बता दिया। सानिया के मुताबिक हमें अपनी खुशी के लिए दूसरों पर कभी भी निर्भर नहीं रहना चाहिए। हालांकि, 24 घंटा होने के बाद सानिया की ये स्टोरी अब इंस्टा पर नजर नहीं आ रही है।