Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : भारत के स्पिनर आर अश्विन ने चार मैचों की भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पहला विकेट हासिल करते ही एक दमदार रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। अश्विन ने  54वें ओवर में एलेक्स कैरी को आउट किया। इसी के साथ उनके टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट भी पूरे हो गए। साथ ही एक खास मामले में अपने हमवतन पूर्व दिग्गज स्पिनर रहे अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया। 

दरअसल, अश्विन ने अपने 89वें टेस्ट में 450 विकेट हासिल किए हैं। इसी के साथ वह भारत की ओर से सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले कुंबले ने 93 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। साथ ही अश्विन ने 11 साल 95 दिन में इस आंकड़े को छुआ है तो हीं कुंबले को यहां तक पहुंचने के लिए 14 साल 211 दिन लग गए थे। 

ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज

वहीं सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने के मामले में अश्विन दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। वह श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधन को नहीं पछाड़ पाए। मुरलीधरन सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 3 मई 2003 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए एक मैच में 450 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने महज 80 मैचों में यह आंकड़ा हासिल किया था। साथ ही मुरलीधरन ने महज 10 साल 248 दिन का समय लिया था। 

टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट-
मुरलीधनर- 80 मैच
अश्विन- 89
कुंबले- 93
ग्लेन मैक्ग्राथ- 100
शेन वाॅर्न- 101