स्पोर्ट्स डेस्क : बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लड़खड़ाने के बाद संभलते हुए 9 विकेट पर 228 रन बनाकर 333 रन की हो हासिल कर ली है। नाथन लायन (41* रन) और स्कॉट बोलैंड (10* रन) की आखिरी जोड़ी नाबाद लौटी। इस दौरान कई चीजें मैदान पर हुई जिसमें सैम कोंस्टास को बोल्ड करने के बाद जसप्रीत बुमराह का शोर मचाओ का इशारा से लेकर केएल राहुल का शानदार कैच व्यर्थ होना शामिल है जो उन्होंने स्लिप पर पैरों से पकड़ा था। देखिए बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन के कुछ बड़े पल -
1. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास को बोल्ड कर जोरदार जश्न मनाया। बुमराह ने 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोंस्टास को क्लीन बोल्ड किया और फैंस को शोर मचाओ जैसा इशारा किया। इससे पहले डेब्यू कर रहे कोंस्टास ने पहली पारी में 60 रन बनाए थे।
2. 19वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने 5वीं बॉल पर उस्मान ख्वाजा (21) को बोल्ड पवेलियन का रास्ता दिखाया। ख्वाजा मिडिल स्टंप की फुलर लेंथ बॉल को ऑन साइड में फ्लिक करना चाहते थे, लेकिन बॉल ने स्टंप बिखेर उड़ा दिए। इसके बाद सिराज ने मुंह पर उंगली रखने का इशारा करते हुए फैंस की तरफ देखा। इससे पहले उनकी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड से विवाद के बाद दर्शकों ने काफी हूटिंग की थी।
3. 82वें ओवर की चौथी गेंद पर नाथन लायन ने जसप्रीत बुमराह की बॉल पर शॉट खेला, जो थर्ड स्लिप में खड़े फील्डर केएल राहुल के पास गई। राहुल के हाथ से लगकर गेंद नीचे गिरी, लेकिन राहुल ने अपने पैरों से गेंद को पकड़ लिया। टीम जश्न मनाने लगी, लेकिन अंपायर ने बुमराह की इस बॉल को नो बॉल करार दे दिया क्योंकि उनका पैर गेंदबाजी के दौरान क्रीज से बाहर चला गया था।
4. चौथे दिन उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस फील्ड अंपायर्स से जा भिड़े। भारतीय पारी के 119वें ओवर में कमिंस ने मोहम्मद सिराज को एक फुल-लेंथ गेंद फेंकी, जो उनके बल्ले का किनारा लेते हुए दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ के पास चली गई स्मिथ ने कोई गलती नहीं की और कैच लपक लिया। अपील के बाद फील्ड अंपायर माइकल गफ ने कैच की पुष्टि करने के लिए फैसला थर्ड अंपायर के पास भेज दिया। थर्ड अंपायर ने इसे बंप बॉल बोलकर नॉट आउट दिया। कमिंस ने DRS की मांग की तो फील्ड अंपायर माइकल गफ और उनके साथी अंपायर जोएल विल्सन ने उसे ठुकरा दिया।
5. मैच के चौथे दिन यशस्वी जायसवाल की खराब फील्डिंग देखने को मिली। उन्होंने आज तीन कैच छोड़े और इस कारण रोहित शर्मा उनसे काफी नाराज भी हुए। पहले चौथे ओवर में उस्मान ख्वाजा को जीवनदान दिया। आकाश दीप के ओवर की दूसरी बॉल पर जायसवाल से उनका कैच छूट गया। जायसवाल ने 40वें ओवर में मार्नस लाबुशेन का कैच छोड़ा। इस बार भी आकाश दीप की बॉलिंग कर रहे थे। 49वें ओवर में जायसवाल से तीसरा कैच ड्रॉप हुआ। इस बार उन्होंने पैट कमिंस का कैच छोड़ा। रवींद्र जडेजा की फुलर लेंथ बॉल को रोकने का प्रयास किया जो सिली मिड-ऑफ पर खड़े जायसवाल के पास गई, लेकिन जायसवाल लो-कैच नहीं पकड़ सके।