Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 की चैंपियन काैन सी टीम होगी, इसका फैसला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उस समय हो जाएगा जब चेन्नई सुपक किंग्स और पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस आपस में भिड़ेंगी। इसी के साथ यह भी साफ हो जाएगी कि किस खिलाड़ी ने क्या पाया और क्या खोया। वहीं खिताब पर कब्जा करने वाली टीम पर भी पैसों की खूब बरसात होगी तो हारने वाली भी मोटी रकम लेकर आईपीएल 2023 को अलविदा कहेगी। 

PunjabKesari


चैंपियन टीम होगी मालामाल

आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दुनिया भर में खेली जाने वाली अलग-अलग टी20 लीगों में सबसे ज्यादा है। यही नहीं...फाइनल में हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपए दिए जाएंगे तो वहीं मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। मुंबई ने दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई थी। लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। लखनऊ को एलिमिनेटर मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

PunjabKesari

इस आईपीएल 2023 में प्राइज मनी -

विजेता - 20 करोड़ रुपए
उपविजेता - 13 करोड़ रुपए
मुंबई इंडियंस - 7 करोड़ रुपए
लखनऊ सुपर जायंट्स - 6.5 करोड़ रुपए

इसके अलावा ये रही प्राइज मनी

• इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- 20 लाख रुपए
• सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- 15 लाख रुपए
• ऑरेंज कैप- 15 लाख रुपए (सबसे ज्यादा रन)
• पर्पल कैप- 15 लाख रुपए (सबसे ज्यादा विकेट)
• मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपए
• सबसे ज्यादा सिक्स जमाने का रिकॉर्ड- 12 लाख रुपए
• गेम चेंजर ऑफ द सीजन- 12 लाख

PunjabKesari

दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग की लिस्ट

आईपीएल – 20 करोड़ की इनामी राशि

SA T20 लीग – 15 करोड़ की इनामी राशि

कैरेबियन प्रीमियर लीग – 8.14 करोड़

बांग्लादेश प्रीमियर लीग- 6.92 करोड़

महिला प्रीमियर लीग – 6 करोड़

बिग बैश लीग- 3.66 करोड़

पाकिस्तान सुपर लीग – 3.40 करोड़ रुपये

द हंड्रेड - 1.3 करोड़