Sports

डरबन : पार्ल रॉयल्स ने डरबन सुपर जाइंट्स को पांच विकेट से हराकर एसए 20 के तीसरे सत्र में शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। रॉयल्स के अब 20 अंक है और प्लेआफ के लिये क्वालीफाई करने वाली वह पहली टीम बनने के करीब है। दूसरी ओर सुपर जाइंट्स आठ अंक लेकर तालिका में नीचे है और तीन लीग मैच बाकी रहते अब उसका क्वालीफाई करना मुश्किल है। 

लांस क्लूजनर की टीम अगर बाकी सारे मैच एक बोनस अंक के साथ भी जीतती है तो उसके अधिकतम 23 अंक होंगे। यह मैच अफगानिस्तान के स्पिनरों के बीच का मुकाबला भी था जिसमें रॉयल्स के लिए मुजीबुर रहमान और सुपर जाइंट्स के लिए नूर अहमद खेल रहे थे। मुजीब के दो विकेट की मदद से रॉयल्स ने सुपर जाइंट्स को सात विकेट पर 142 रन पर रोक दिया। सुपर जाइंट्स के लिए मैथ्यू ब्रीज्के (25) और क्विंटोन डिकॉक (43) ने पहले विकेट के लिये 62 रन की साझेदारी की। 

मुजीब ने हेनरिच क्लासेन को दो रन पर आउट करके बीच के ओवरों में रनगति पर अंकुश लगाया। हरफनमौला वियान मूल्डर (24) और जोन जोन स्मट्स (32) ने कोशिश की लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके। रॉयल्स के लिए रूबिन हेर्नान ने 22 गेंद में 44 रन बनाए। स्पिनर नूर अहमद एक ही विकेट ले सके जो हेर्नान का था। मिचेल वान बूरेन ने भी 44 रन की पारी खेली।