Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: तीसरे टी20 में अपनी गेंदबाजी का दमखम दिखाने वाले टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) का मानना है कि मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से बातचीत के बाद ही मैं मैच में शानदार प्रदर्शन कर पाया। बता दें कि दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने हैट्रिक सहित छह विकेट लिए जिससे भारत ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शानदार वापसी करके बांग्लादेश को तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां 30 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। 

रोहित शर्मा ने शिवम् दुबे को क्या समझाया 

PunjabKesari, rohit sharma photo, rohit sharma images, shivam dube
एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान शिवम ने कहा, 'पहले दो ओवर, मेरी तरफ से अच्छे नहीं रहे थे। तीसरे ओवर में, जब मैं गेंदबाजी करने आया तो मैंने बाउंड्री ना देने की योजना बनाई। रोहित भाई ने कहा कि मैं अपनी ताकत का समर्थन करूं।' दुबे ने आगे कहा, 'मैंने भारी गेंद करने की कोशिश की और खुद का समर्थन किया। कुछ दबाव जरूर था लेकिन कप्तान और सपोर्ट स्टाफ का अच्छा समर्थन मिला। उन्होंने मुझसे अपनी ताकत पर खेलने को कहा। आखिर में सब ठीक रहा।'