Sports

ओस्लो , नॉर्वे ( निकलेश जैन ) आज से शुरू होने जा रहे नॉर्वे ग्रांड मास्टर शतरंज में भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश भी भाग लेने जा रहे है और यह पहला मौका होगा जहां गुकेश को दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा । प्रतियोगिता में गुकेश को राउंड रॉबिन आधार पर 9 दिग्गज खिलाड़ियों से खेलने का मौका मिलेगा । प्रतियोगिता में नॉर्वे के पूर्व विश्व चैम्पियन और अभी भी विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को शीर्ष वरीयता दी गयी है , फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा और यूएसए के हिकारु नाकामुरा को दूसरी और तीसरी वरीयता मिली है , अन्य खिलाड़ियों में नीदरलैंड के अनीश गिरि , यूएसए के फबियानों करूआना और वेसली सो, अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव, उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव और मेजबान नॉर्वे के आर्यन तारी भाग लेने जा रहे है । प्रतियोगिता में पहले दिन ब्लिट्ज़ शतरंज के मुक़ाबले के द्वारा खिलाड़ियों की वरीयता एक बार फिर तय की जाएगी और उसके बाद अगले दस दिनो में एक दिन विश्राम के साथ कुल 9 क्लासिकल मुक़ाबले खेले जाएँगे ।