Sports

खेल डैस्क : 'द हंड्रेड 2024' के 27वें मैच में निकोल्स पूरन ने 33 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। पूरन ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 8 छक्के तो लगाए ही साथ ही साथ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को तीन विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस दौरान उनके द्वारा लगाया गया 113 मीटर का छक्का विशेष आकर्षण का कारण रहा। ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर पूरन ने यह कारनामा कर दिखाया। तब पारी की 74वीं गेंद फेंकी जानी थी। गेंदबाज स्कॉट करी ने इसे फुल और मिडिल पर फेंका। निकोलस पूरन अपनी क्रीज से थोड़ा पीछे हटे और शक्तिशाली टाइमिंग के साथ गेंद को उड़ा दिया। गेंद देखते ही देखते मिड-विकेट दिशा में जमीन से बाहर चली गई।

 


सुपरचार्जर्स के लिए पूरन जब बल्लेबाजी के लिए आए थे तो उनका स्कोर 36 गेंदों पर दो विकेट खोकर 29 रन ही रहा। लेकिन पूरन ने आते ही जोरदार शॉट लगाए और 3 गेंद शेष रहते 153 रन का टारगेट हासिल कर लिया। यह नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की 7 मैचों में चौथी जीत थी। इसी के साथ वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि मैनचेस्टर ने सीजन का अपना छठा गेम गंवा दिया। 

 

निकोल्स वेस्टइंडीज के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है। विंडीज की ओर से अब तक कुल 3 बल्लेबाजों ने 100 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। जिसमें पूरन, क्रिस गेल और एविन लुईस का नाम शामिल हैं।

 

T20I में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज-
132 - निकोलस पूरन
124 - क्रिस गेल
111 - एविन लुईस
99 - कीरोन पोलार्ड
95 - रोवमैन पॉवेल