Sports

सान फ्रांसिस्को ,यूएसए ( निकलेश जैन ) वर्ष 2022 का चैम्पियन चैस टूर अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गया है और पिछले दो वर्षो के मुक़ाबले इस बार भारतीय खिलाड़ियों नें खास तौर पर युवा खिलाड़ियों नें शानदार खेल दिखाया है यही कारण है की इस बार इसके फाइनल टूर्नामेंट में भारत के दो युवा ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्धा और अर्जुन एरिगासी विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन समेत दुनिया के 6 दिग्गज खिलाड़ियों से लोहा लेते नजर आएंगे ।

PunjabKesari

प्रतियोगिता में इन तीन खिलाड़ियों के अलावा विश्व कप विजेता पोलैंड के यान डूड़ा ,वितयनम के ले कुयांग लिम ,यूएसए के वेसली सो , अजरबैजान के शाखरियार ममेद्यारोव और नीदरलैंड के अनीश गिरि जगह बनाने में कामयाब रहे है । सभी खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर कुल 7 राउंड होंगे जिसमें बारी बारी सबको सबसे खेलना है । हर राउंड में खिलाड़ियों के बीच कुल चार रैपिड मुक़ाबले खेले जाएँगे । प्रतियोगिता में पहले दिन अर्जुन यान डूड़ा से तो प्रज्ञानन्धा ममेद्यारोव के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे । प्रतियोगिता की कुल पुरुष्कार राशि 2 लाख 10 हजार यूएस डॉलर होगी ।