Sports

खेल डैस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने वानखेड़े स्टेडियम में अपना शानदार रिकॉर्ड जारी रखा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ को राहुल ने मजबूत शुरूआत दी थी। लखनऊ ने जब पहले 10 ओवर में 69 रन ही बनाए थे तो एक छोर संभालकर राहुल ने अपनी फिफ्टी लगाई। उन्होंने 41 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 55 रन बनाए जिससे लखनऊ को 214 रन तक पहुंचने में मदद मिली। वानखेड़े में राहुल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने मुंबई के खिलाफ इस मैदान पर 94 (60), 100* (64), 103* (62), 55 (41) के स्कोर बनाए हैं।


केएल राहुल बनाम एमआई
पारियां : 18
रन : 950
औसत: 79.16
एसआर: 135.52
100/50: 3/6
मुंबई के खिलाफ शिखर धवन 901, विराट कोहली 855, सुरेश रैना 824 तो एबी डिविलियर्स 785 रन बना चुके हैं। अब केएल राहुल इस लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं। 

 

 

LSG vs MI, KL Rahul, Wankhede Stadium, Shikhar Dhawan, IPL 2024, IPL news, Lucknow vs Mumbai, एलएसजी बनाम एमआई, केएल राहुल, वानखेड़े स्टेडियम, शिखर धवन, आईपीएल 2024, आईपीएल समाचार, लखनऊ बनाम मुंबई

 


एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 500+ रन
7 - डेविड वार्नर
7-विराट कोहली
6 - केएल राहुल*
5- शिखर धवन
राहुल ने सीजन में अर्धशतक लगाते हुए अपने 500 रन भी पूरे कर लिए। इस लिस्ट में विराट कोहली और डेविड वॉर्नर अभी भी पहले नंबर पर हैं जिन्होंने कि 7 बार एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। बहरहाल, राहुल ने 2018 में 659, 2019 में 593, 2020 में 670, 2021 में 626, 2022 में 616 रन बनाए थे। इस सीजन में उन्होंने 520 रन पर समाप्त किया।

 

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी। लखनऊ के लिए केएल राहुल ने 55, निकोलस पूरण ने 75 रन बनाकर स्कोर 214 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी मुंबई जब चौथे ओवर में थी तो बारिश आ गई। मैच शुरू हुआ तो रोहित शर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी की। रोहित और कप्तान हार्दिक पांड्या की विकेट गिरते ही मुंबई मुकाबले में पिछड़ गई।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जाइंट्स :
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा