खेल डैस्क : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को हैदराबाद के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग 11 में मौका दिया। टीम में एंट्री करते ही मफाका के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में एंट्री लेने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। लेकिन इसी मैच के दौरान वह गेंदबाजी करते हुए खराब आंकड़े भी दे गए। हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने मफाका के दूसरे ही ओवर में 22 रन जड़ दिए जिसमें दो छक्के और दो चौके शामिल थे।
आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे युवा विदेशी खिलाड़ी
17 वर्ष, 11 दिन - मुजीब उर रहमान (पंजाब बनाम दिल्ली, 2018)
17 वर्ष, 283 दिन - संदीप लामिछाने (दिल्ली बनाम बेंगलुरु, 2018)
17 वर्ष, 354 दिन - क्वेना मफाका (मुंबई बनाम हैदराबाद, 2024)
18 वर्ष, 103 दिन - नूर अहमद (गुजरात बनाम राजस्थान, 2023)
18 वर्ष, 170 दिन - मिशेल मार्श (डेक्कन चार्जर्स बनाम बेंगलुरु, 2010)
मुंबई के लिए आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
17 वर्ष, 353 दिन - रसिख सलाम बनाम दिल्ली, मुंबई, 2019
17 वर्ष, 354 दिन - क्वेना मफाका बनाम हैदराबाद, हैदराबाद, 2024
18 वर्ष, 117 दिन - सौरभ तिवारी बनाम पंजाब, मोहाली, 2008
18 वर्ष, 232 दिन - मनीष पांडे बनाम कोलकाता, कोलकाता, 2008
18 वर्ष, 342 दिन - डेवाल्ड ब्रेविस बनाम कोलकाता, पुणे, 2022
आईपीएल में सबसे खराब बॉलिंग स्पैल
70 बासिल थंपी, हैदराबाद बनाम बेंगलुरु, 2018
69 यश दयाल, गुजरात बनाम बेंगलुरु, 2023
66 ईशांत शर्मा, हैदराबाद बनाम चेन्नई, 2013
66 मुजीब उर रहमान, पंजाब बनाम हैदराबाद, 2019
66 क्वेन मफाका, मुंबई बनाम हैदराबाद, 2024
मफाका ने ओपनिंग मुकाबले में ही सबसे खराब आंकड़े देने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
कौन है क्वेना मफाका
दक्षिण अफ्रीका के मफाका ने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है लेकिन इस 17 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अंडर 19 विश्व कप में 9.71 की औसत से 21 विकेट लिए थे और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। बांग्लादेश के इनामुल हक जूनियर 22 विकेट के साथ पहले नंबर पर हैं। मफाका ने अंडर-19 विश्व कप में एक यूनीक रिकॉर्ड भी बनाया। वह विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5/38, जिम्बाब्वे के खिलाफ 5/34 और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6/21 के आंकड़े दिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका।