Sports

नई दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब की ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने कोलकाता के खिलाफ मैच में पहली विकेट के लिए 115 रन बनाकर एक बड़े रिकॉर्ड में अपनी एंट्री कर ली है। यह रिकॉर्ड है- आईपीएल में भारतीय ओपनिंग जोडिय़ों द्वारा सीजन में सबसे ज्यादा रन करने का। दोनों बल्लेबाज इस समय ऑरेंज कैप की रेस में पहले व दूसरे नंबर पर हैं। दोनों सीजन में साझेदारियां कर 482 रन जोड़ चुके हैं जोकि बतौर भारतीय पांचवां ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है। देखें रिकॉर्ड-

PunjabKesari

भारतीय ओपनिंग जोडिय़ों के सीजन में सबसे ज्यादा रन
579 - राहुल द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे 2012
566 - रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर 2016
529 - वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर 2008
490 - रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर 2014
482 - केएल राहुल और मयंक अग्रवाल 2020
430 - पृथ्वी शॉ और शिखर धवन 2019
422 - रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर 2015

केएल राहुल-मयंक की सीजन में साझेदारियां
पहला मैच : 30 रन
दूसरा मैच : 57 रन 
तीसरा मैच : 183 रन
चौथा मैच : 38 रन 
पांचवां मैच : 61 रन 
छठा मैच : 11 रन 
सातवां मैच : 115 रन 

आईपीएल 2020 में 100+ ओपनिंग साझेदारियां
183 मयंक अग्रवाल - केएल राहुल बनाम राजस्थान
181* शेन वाटसन - फाफ डु प्लेसिस बनाम पंजाब
160 डेविड वार्नर - जॉनी बेयरस्टो बनाम पंजाब
115* मयंक अग्रवाल - केएल राहुल बनाम कोलकाता

केएल राहुल के पास आई ऑरेंज कैप
387 केएल राहुल, पंजाब
337 मयंक अग्रवाल, पंजाब
381 फाफ डु प्लेसिस, चेन्नई सुपर किंग्स
381 केएल राहुल, पंजाब
381 केएल राहुल, पंजाब