Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ रविवार को खेले गए आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 60 रन से जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक इस दौरान बिना खाता खोले ही आउट हो गए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। कार्तिक अब आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। 

राॅयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी में फ्लाॅप साबित हुए कार्तिक ने विकेटकीपिंग के दौरान चार कैच पकड़ते हुए धोनी के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया और आईपीएल में 110 कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर बन गए। वहीं धोनी ने आईपीएल में विकेटकीपर के रूप में 109 कैच पकड़े हैं। धोनी की टीम सीएसके के बाहर होने के कारण इस बार ये रिकाॅर्ड टूट नहीं पाएगा। वहीं विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में तीसरे नम्बर पर राॅबिन उथप्पा हैं जिन्होंने 58 कैच पकड़े हैं। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर 

रिद्धिमान साहा : साल 2008-2020 तक 123 मैचों की 103 इनिंग्स में खेलते हुए 75 विकेट्स उड़ाए जिसमें 56 कैच शामिल हैं। 

पार्थिव पटेल : साल 2008-2019 तक 139 मैचों की 122 इनिंग्स में हिस्सा लेते हुए 82 विकेट्स गिराए जिसमें 66 कैच हैं। 

राॅबिन उथप्पा : साल 2008 से 2020 तक 189 मैचों की 114 इनिंग्स में भाग लेते हुए 90 विकेट्स लिए जिसमें 58 कैच शामिल हैं। 

महेंद्र सिंह धोनी : साल 2008 से 2020 तक 204 मैचों में 197 इनिंग्स खेलते हुए 148 विकेट चटकाते हुए 109 कैच पकड़े हैं। 

दिनेश कार्तिक : साल 2008 से 2020 तक 196 मैचों में 180 इनिंग्स खेलते हुए 140 विकेट्स लेते हुए 110 कैच पकड़े हैं। 

Sports

गौर हो कि राॅयल्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईयोन मोर्गन की अर्धशतकीय (नाबाद 68 रन) पारी की बदौलत 7 विकेट गंवाकर 191 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी राॅयल्स की टीम केकेआर के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर महज 131 रन ही बना सकी।