नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) भारत के अर्जुन एरिगासी को जूलियस बेर जनरेशन कप शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल मुक़ाबले में दूसरे दिन भी विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन के हाथो हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही कार्लसन विजेता बन गए है । जोरदार लय में नजर आए कार्लसन नें बेस्ट ऑफ 2 फाइनल के पहले दिन अर्जुन को 2.5-0.5 से मात देते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी और दूसरे दिन जीत के लिए जरूरी 2 अंक कार्लसन नें पहले दो मुकाबलों मे ही हासिल करते हुए खिताब जीत लिए ।

दूसरे दिन सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अर्जुन नें पहले मुक़ाबले में पिर्क ओपनिंग में वापसी की कोशिश की पर कार्लसन ने शानदार एंडगेम में उन्हे 43 चालों में पराजित कर दिया दूसरे मुक़ाबले में अर्जुन के पास जीतने के अलावा कोई विकल्प नहीं था पर कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से मोर्डन बेनोनी के खिलाफ कोई मौका ना देते हुए 52 चालों में बाजी अपने नाम कर ली और खिताब भी जीत लिया ।