Sports

खेल डैस्क : एक महीने के अंदर ही भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टी-20, वनडे और अब टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी को अलविदा बोल दिया है। कोहली टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान थे। उम्मीद थी कि वह अगले 4-5 साल इस पद पर रहेंगे लेकिन कोहली ने अचानक कप्तानी छोड़कर सबको चौका दिया। इस बीच बीसीसीआई अधिकारी जय शाह का एक ट्विट सामने आया है। जय शाह ने कोहली को उनके रोमांचक सफर के लिए बधाई दी है। साथ ही दिग्गज क्रिकेटरों ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। 

 

यह भी पढ़ें :- विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ी, ट्विट पर नोट डाल लिखी भावुक बातें

यह भी पढ़ें :- विराट कोहली ने बतौर टेस्ट कप्तान बनाए यह बड़े रिकॉर्ड, टूटने हैं मुश्किल

यह भी पढ़ें :- विराट के कप्तानी छोडऩे के बाद ट्रेंड हुआ धोनी का पुराना बयान, कप्तानी पर कही थी यह बात

यह भी पढ़ें :- विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर बीसीसीआई का बड़ा बयान आया सामने

 

बहरहाल, जय शाह ने ट्विट में लिखा- 
टीम इंडिया के कप्तान के रूप में एक जबरदस्त कार्यकाल के लिए विराट कोहली को बधाई। विराट ने टीम को एक क्रूर फिट इकाई में बदल दिया जिसने भारत और बाहर दोनों जगह सराहनीय प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट जीत खास रही है। देखें दिग्गजों के ट्विट्स-