Sports

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने वनडे और टी-20 के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है। टीम इंडिया की अगुवाई में विराट ने अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी जिसमें भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी। विराट ने एक ट्विट कर कप्तानी छोडऩे की पुष्टि की है। विराट टी-20 विश्व कप से पहले ही टी-20 की कप्तानी छोड़ चुके थे। इसके बाद वह वनडे के कप्तान भी नहीं रहे क्योंकि बीसीसीआई सफेद गेंद फॉर्मेट में किसी एक को ही कप्तान रखना चाहती थी। 

विराट का बतौर कप्तान टेस्ट रिकॉर्ड
मैच 68
जीत 40
हार 17
जीत प्रतिशत 58.82

बहरहाल, विराट कोहली ने ट्विटर पर कप्तानी छोडऩे के कारणों पर एक लंबा नोट भी डाला है। कोहली ने लिखा है- टीम इंडिया को सही दिशा में ले जाने के लिए रोजाना 7 सालों की मेहनत, कठिन परिक्षम और अथक प्रयास किए हैं। इस दौरान मैंने अपना काम ईमानदारी से निभाया। हर चीज का किसी न किसी मोड़ पर अंत होता है जैसे मेरा टीम इंडिया के लिए टेस्ट कप्तानी का था। इस दौरान करियर में कई तरह के उतार-चढ़ाव रहे लेकिन कभी भी मैंने कोशिश में कोई कमी नहीं रहने दी। मैंने हमेशा कोशिश की है कि जो भी कुछ करूं उसमें अपना 120 फीसदी योगदान दूं। मुझे पता है कि यह ऐसा करने के लिए सही समय नहीं है। लेकिन मेरे दिमाग में इसको लेकर पूरी स्पष्टता है और मैं टीम को लेकर बेईमान नहीं हूं। मैं टीम इंडिया को इतने लंबे समय तक लीड करने का मौका देने के लिए बीसीसीआई का धन्यवाद करना चाहता हूं। इसके साथ  ही अपने टीम के साथियों को भी जिन्होंने टीम के विजन को आगे रखते हुए हर स्थिति में हरसंभव प्रयास किया। आप लोगों ने इस इस सफर के और भी यादगार और खूबसूरत बना दिया है। रवि भाई और सहयोगी साथी इस गाड़ी के इंजन रहे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में निरंतर सफलता दिलाई। आप सभी ने मेरी जिंदगी में बड़ा रोल निभाया। अंत में महेंद्र सिंह धोनी का शुक्रिया जिन्होंने बतौर कप्तान मुझमें विश्वास दिखाया ताकि मैं भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सकूं।