खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा टेस्ट कप्तानी भी छोड़ देने के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट दिग्गजों ने उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई दी। इसी बीच बीसीसीआई का विराट कोहली को लेकर किया गया ट्विट भी चर्चा का विषय रहा। विराट की घोषणा वाले ट्विट को रीट्विट करते हुए बीसीसीआई ने बधाई संदेश दिया। ट्विट में लिखा गया- विराट कोहली जो अपने प्रशंसनीय नेतृत्व गुणों के साथ टेस्ट टीम को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले गए। उन्होंने 68 मैचों में भारत का नेतृत्व किया और 40 जीत के साथ सबसे सफल कप्तान रहे हैं।
बीसीसीआई से चल रहा था विवाद
टी-20 विश्व कप से पहले ही विराट कोहली ने अचानक टी-20 कप्तानी छोडऩे का फैसला कर लिया था। इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान आया कि उन्होंने विराट से कप्तान न छोडऩे का आगृह किया था। वहीं, विराट ने प्रेस वार्ता के दौरान साफ तौर पर बोल दिया कि उन्हें किसी भी बीसीसीआई अधिकारी ने कप्तानी न छोडऩे के लिए नहीं कहा। मामला बढ़ा तो इसी बीच दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के घोषणा का दिन आ गया। मुख्य चयनकत्र्ता चेतन शर्मा ने टीम की घोषणा के साथ ही कहा कि विराट वनडे कप्तान नहीं रह सकते क्योंकि हमेें लगता है कि सफेद गेंद फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तानी रखना अच्छी बात नहीं है। वहीं, विराट कोहली के उस दावे पर कि किसी बीसीसीआई अधिकारी ने उन्हें कप्तानी न छोडऩे के लिए नहीं कहा, पर चेतन शर्मा ने कहा कि हम पांचों सिलेक्टर्स ने मीटिंग में विराट को टी-20 विश्व कप से ठीक पहले कप्तानी न छोडऩे के लिए कहा था। हमें लग रहा था कि इससे गलत मैसेज जाएगा। लेकिन विराट नहीं माने। मीडिया चेतन के बयान के बाद कोहली की प्रतिक्रिया देख रहा था। कोहली सामने आए और उन्होंने घुमाकर कहा कि वह किसी को सफाई नहीं देना चाहते। इस बीच अब कोहली द्वारा टेस्ट कप्तानी भी छोडऩे की बात सामने आ गई है।
विराट का तीनों फॉर्मेट में कप्तानी रिकॉर्ड
टेस्ट : मैच 68, जीत 40, हार 16, ड्रा 11, टाई 0, जीत प्रतिशत 58.82
वनडे : मैच 95, जीत 65, हार 27, टाई/नो रिजल्ट 1, जीत प्रतिशत 70.43
टी-20 : मैच 45, जीत 27, हार 14, टाई/नो रिजल्ट 4, जीत प्रतिशत 65.11