Sports

खेल डैस्क : आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में हराकर इतिहास बना दिया है। आयरलैंड की यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि दूसरे वनडे में आयरलैंड को 275 रन से हार झेलनी पड़ी थी। उक्त मुकाबले में आयरलैंड की टीम 320 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 रन पर ही ऑलआऊट हो गई थी। लेकिन आयरलैंड ने तीसरे वनडे में जोरदार वापसी करते हुए डकवर्थ लुईस पद्धति की मदद से इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया।


मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए 20.5 ओवरों में 153 रन ही बना पाई थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड का स्कोर एक समय 137 रन पर 2 विकेट था। लेकिन तभी इंग्लैंड ने पांच विकेट निकाले लेकिन वह अपनी हार नहीं बचा पाए। आयरलैंड की कप्तान गैबी लेविस ने 72 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

 

इंग्लैंड महिला टीम : 153-10 (20.5 ओवर)
इंग्लैंड ने एक बार फिर  से सधी हुई शुरूआत की थी। एम्मा लैम्ब 11 तो आर्मिटेज 15 रन बनाकर आऊट हो गई। लेकिन ब्यूमोंट ने एक छोर संभाला और 42 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 52 रन बना। इंगलैंड के लिए पेगे ने 14 गेंदों पर 21 तो रियाना ने 17 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाई जिससे इंग्लैंड की टीम 153 रन ही बना पाई। आयरलैंड की गेंदबाज एमी मैगुइरे ने 19 रन देकर 5 विकेट लीं।

 

IREW vs ENGW, Ireland women vs England women, Aimee Maguire, Gaby Lewis, IREW बनाम ENGW, आयरलैंड महिला बनाम इंग्लैंड महिला, एमी मैगुइरे, गैबी लुईस

 

आयरलैंड महिला पारी155-7 (22 ओवर)
जवाब में खेलने उतरी आयरलैंड को कप्तान गैबी लुईस ने ठोस शुरूआत दी। उन्होंने 56 गेंदों पर 72 रन बनाकर स्कोर 137 तक पहुंचा दिया। हालांकि इसके बाद आयरलैंड ने तेजी से विकेट गंवाए। लेकिन अलाना डाल्जेल ने एक छोर संभालकर टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड की मैडी विलियर्स ने 30 रन देकर 3 विकेट लीं।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड महिला :
टैमी ब्यूमोंट, एम्मा लैम्ब, होली आर्मिटेज, पेगे शॉल्फिल्ड, फ्रेया केम्प, बेस हीथ (विकेटकीपर), मैडी विलियर्स, केट क्रॉस (कप्तान), इस्सी वोंग, जॉर्जिया डेविस, लॉरेन फाइलर
आयरलैंड महिला : ऊना रेमंड-होए, गैबी लुईस (कप्तान), एमी हंटर (विकेटकीपर), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लीह पॉल, रेबेका स्टोकेल, अलाना डाल्ज़ेल, एलिस टेक्टर, जेन मैगुइरे, फ्रेया सार्जेंट, एमी मैगुइरे