Sports

खेल डैस्क : आईपीएल के पहले ही मुकाबले में रिकॉर्ड 286 रन बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इसके बाद लगातार तीन मैच गंवा दिए हैं। वीरवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने मुकाबला 80 रन से गंवा दिया। इससे पहले वह लखनऊ से 5 विकेट तो दिल्ली से 7 विकेट से मुकाबला गंवा चुके हैं। ईडन गार्डन के मैदान पर खेले गए मुकाबले में हैदराबाद की कमजोरी गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए केकेआर ने रघवंशी और वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक की बदौलत 200 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद ने पहले तीन ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिए। कामिंडू मेंडिस ने 27 तो हेनरिक क्लासेन ने 33 रन बनाए लेकिन वह टीम को हार से बचा नहीं पाए। कोलकाता के वैभव अरोड़ा ने 29 रन देकर 3 तो वरुण चक्रवर्ती ने 22 रन देकर 3 विकेट लीं।
 

 

IPL 2025 KKR vs SRH Live, IPL 2025, KKR vs SRH, Cricket news, IPL news, आईपीएल 2025 केकेआर बनाम एसआरएच लाइव, आईपीएल 2025, केकेआर बनाम एसआरएच, क्रिकेट समाचार, आईपीएल समाचार

 

कोलकाता नाइट राइडर्स : 200/6 (20 ओवर) 

कोलकाता की शुरूआत खराब रही क्योंकि क्विंटन डीकॉक 1 रन बनाकर कमिंस का शिकार हो गए। इसके बाद शमी ने जादू चलाया और सुनील नरेन (7) की विकेट निकाल दी। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इसके बाद रघुवशी के साथ मिलकर स्कोर 50 से ऊपर किया। रहाणे 11वें ओवर में जीशान की गेंद पर क्लासेन को कैच दे बैठे। उन्होंने 27 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। रघुवंशी ने 32 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने एक तरफा पारी को संभाला और 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने 29 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए और स्कोर 200 तक पहुंचा दिया। वहीं, रिंकू सिंह ने भी 17 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाकर सहयोग किया। यह रिंकू का आईपीएल में 50वां मुकाबला भी था। 

 

 

यह भी पढ़ें:-  'रावण' से भी चालाक निकला ये गेंदबाज, रचा ऐसा चक्रव्यू, रघुवंशी ने गंवाई विकेट

 

 

यह भी पढ़ें:-  KKR vs SRH : रोहित से बैट मांगा था, एक दिन बाद मिली स्पैशल जर्सी, अपने ही काम आए

 

 

यह भी पढ़ें:-  कामिंदू मेंडिस : दोनों हाथों से गेंदबाजी, डॉन से हुई तुलना, IPL बोली में बिका कौड़ियों के भाव

 

 

सनराइजर्स हैदराबाद : 120 (16.4 ओवर)

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरूआत खराब रही। पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड 4 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का शिकार हो गए। दूसरे ओवर में हर्षित राणा ने 6 गेंदों पर 2 रन बनाकर वेंकटेश अय्यर को कैच थमा दिया। ईशान किशन से उम्मीद थी जोकि सीजन में शतक लगा चुके हैं। लेकिन वह 2 रन बनाकर वैभव का शिकार हो गए। नीतीश से उम्मीद थी लेकिन वह 15 गेंदों पर 19 रन बनाकर रसेल का शिकार हो गए। डैब्यू कर रहे कामिंदु मेंडिस ने 20 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए और नरेन का शिकार हो गए। क्लासेन से हैदराबाद को उम्मीद थी लेकिन वह 21 गेंदों पर 33 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का शिकार हो गए। अनिकेत वर्मा ने केवल 6 रन बनाए जबकि कप्तान पैट कमिंस 15 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चक्रवर्ती ने कमिंस की विकेट लेने के बाद सिमरनजीत को भी चलता किया। अंत में क्रीज पर हर्षल पटेल (3) और मोहम्मद शमी (2*) थे लेकिन वह भी बड़े स्कोर के आगे नतमस्तक हो गए। 

 

 

नतीजा : कोलकाता 80 रन से जीती

मैन ऑफ द मैच : वेंकटेश अय्यर

 


दोनों टीमों की प्लेइंग XI

कोलकाता : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह

हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी