Sports

खेल डैस्क : कोलकाता के ईडन गार्डन में श्रीलंकाई गेंदबाज कामिंडू मेंडिस ने कमाल कर दिखाया। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में दर्शकों को शानदार घटनाक्रम देखने को मिला। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी की थी। उनकी शुरूआत खराब रही। डीकॉक 1 तो नरेन 7 रन बनाकर आऊट हो गए। तभी कप्तान रहाणे और रघुवंशी ने टीम को संभाला और स्कोर 100 पार करवाया। हैदराबाद के लिए जब यह पार्टनरशिप खतरनाक हो रही थी तो श्रीलंकाई मूल के मेंडिस ने एक चाल चली और कोलकाता के अंगकृष रघुवंशी का विकेट उनके हाथ आ गया।

 

दरअसल, हुआ यूं कि 11वें ओवर तक रहाणे और रघुवंशी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। रहाणे की विकेट गिरने के बाद रघुवंशी ने एक कोना संभाल लिया लेकिन 13वें ओवर में रावण के देश के रहने वाले मेंडिस ने ऐसा चक्रव्यू रचा जिसमें रघुवंशी फंसकर अपना विकेट गंवा बैठे। दरअसल, मेंडिस क्रिकेट जगत में दोनों हाथों से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 13वें ओवर की शुरूआत दाएं हाथ के गेंदबाज के रूप में की। वेंकटेश ने पहली गेंद पर एक रन लिया। ओवर की चौथी गेंद पर मेंडिस बाएं हाथ से गेंदबाजी करने के लिए तैयार हो गए। उन्होंने जो गेंद फेंकी, उसपर रघुवंशी फंस गए। उन्होंने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद हर्षल पटेल के हाथ में चली गई। रघुवंशी ने 32 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए लेकिन मेंडिस की इस चालाकी की हर तरफ तारीफ हुई। 

 


कामिंडू मेंडिस का यह पहला आईपीएल मुकाबला है। उन्होंने सिर्फ एक ओवर ही गेंदबाजी की और 4 रन देकर एक विकेट लिया। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बाद में उनसे गेंदबाजी ही नहीं करवाई। हैदराबाद की टीम जब 201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्होंने पहले तीन ओवर में ही ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन के विकेट निकाल दिए। ऐसे समय में नीतीश कुमार रेड्डी ने कामिंडू मेंडिस ने पारी को संभालने की कोशिश की। रेड्डी 15 गेंदों पर 19 रन बनाकर आंद्रे रसेल का शिकार हो गए। 44 रन पर 4 विकेट गिर जाने के बाद हैदराबाद के लिए जीत की राह मुश्किल हो गई।