Sports

खेल डैस्क : गुजरात टाइटंस ने आखिरकार गत चैंपियंन कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडन गार्डन के उनके घरेलू मैदान पर ही 39 रनों से हरा दिया। ये शुभमन की कप्तानी में गुजरात की सीजन में 8 मैचों में छठी जीत है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। शुभमन गिल ने 90 तो जोस बटलर ने 41 रन बनाकर गुजरात का स्कोर 198 तक पहुंचा दिया। साईं सुदर्शन भी अर्धशतक लगाने में सफल रहे थे। जवाब में खेलने उतरी कोलकाता को सिर्फ अजिंक्य रहाणे का सहयोग मिला जिन्होंने 36 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए थे। अंत में आंद्रे रसेल ने 21 तो रघुवंशी ने 27 रन बनाए लेकिन वह अपनी टीम को 39 रन की हार से बचा नहीं पाए।

 

अंक तालिका : गुजरात टॉप पर बरकरार, कोलकाता 7वें स्थान पर

गुजरात टाइटंस ने आखिरकार सीजन में 8 मैचों में अपनी छठी जीत हासिल कर ली। इसी के साथ वह अंक तालिका में पहले नंबर पर बरकरार है। उनके बाद दिल्ली कैपिटल्स सात में से पांच मैच जीतकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है। गुजरात ने सीजन में पंजाब (11 रन) और लखनऊ (6 विकेट) से ही मैच गंवाया है। इसके अलावा वह मुंबई, आरसीबी, हैदराबाद, राजस्थान, दिल्ली और अब कोलकाता से मैच जीत चुके हैं। वहीं, गत चैंपियन कोलकाता सातवें स्थान पर आ गई है। उन्हें 8 मैचों में 5वीं हार मिली है। उनके अब 6 अंक ही हैं। उन्हें प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ने के लिए आगामी सभी मैच जीतने होंगे। 

 

 

यह भी पढ़ें:-  क्या आप शादी करने वाले हैं ? शुभमन गिल से एंकर का सवाल, जानें क्या बोले !

 

 

यह भी पढ़ें:-   शाहीन अफरीदी को गिफ्ट में मिला सोने का I Phone, 5 मिनट में हुआ 'चोरी'

 

 

यह भी पढ़ें:-  शुभमन-अभिषेक जब बल्लेबाजी करते हैं तो मैं घबरा जाता हूं : युवराज सिंह

 

 

कोलकाता नाइट राइडर्स : 159-8 (20 ओवर) 

कोलकाता की शुरूआत खराब रही। डीकॉक की जगह मौका मिलने पर गुरबाज कमाल नहीं कर पाए। उन्हें एक रन पर सिराज ने पगबाधा कर दिया। सुनील नरेन ने 13 गेंदों पर 17 रन बनाए और राशिद खान का शिकार हो गए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने  पारी को आगे बढ़ाया और 8 ओवर में स्कोर 53 तक ले गए। रहाणे ने 37 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन का योगदान दिया। वह 13वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर की वाइड गेंद पर स्टंप आऊट हो गए। रहाणे के आऊट होने पर अंद्रे रसेल क्रीज पर आए और 15 गेंदों पर 21 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर स्टंप आऊट हो गए। 17वीं ओवर में रमनदीप सिंह मात्र 1 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा को ही कैच थमा बैठे। मोईन अली खाता भी नहीं खोल पाए। उनका विकेट भी प्रसिद्ध ने लिया। अंत में रघुवंशी ने 13 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाए लेकिन टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 159 रन ही बना पाई और 39 रन से मुकाबला गंवा दिया। 

 

गुजरात टाइटंस : 198/3 (20 ओवर)

गुजरात टाइटंस की ओर से साईं सुदर्शन के साथ शुभमन गिल ओपनिंग के लिए आए और दोनों ने ताबड़तोड़ शॉट लगाए। दोनों ने एक जैसी स्ट्राइक रेट के साथ अपने अर्धशतक पूरे किए। साई जिन्होंने 36 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। 13वें ओवर में रसेल की गेंद पर गुरबाज के हाथों कैच आऊट हो गए। साईं ने अब ऑरेंज कैप के भी दावेदार हो गए हैं। इसके बाद शुभमन गिल शतक पूरा नहीं कर पाए। वह 55 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर आऊट हो गए। राहुल तेवतिया पर 0 पर आऊट हो गए तो जोस बटलर ने 23 गेंदों पर 43 रन बनाकर स्कोर 198 तक ले गए। शाहरुख खान ने 5 गेंदों पर 11 रन बनाए। कोलकाता की ओर से वैभव अरोड़ा ने 44 रन देकर 1, हर्षित राणा ने 45 गेंदों पर 1 तो आंद्रे रसेल ने 13 रन देकर 1 विकेट लिया। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन अपने कोटे के ओवरों में विकेट नहीं निकाल पाए।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

गुजरात टाइटंस : साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रिसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज